Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
जमुईबिहारराज्य

भाजपा नेता विकास सिंह ने हरियाणा की जनता का किया आभार प्रकट 

  • राहुल का झूठ बोलकर जनता को बरगलाने का फार्मूला हरियाणा मे हुआ फेल – विकास 
  • कांग्रेस को हरियाणा की जनता ने लगातार तीसरी बार हराकर दिया करारा जबाब – विकास 

जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर राज्य के आज हो रहे मतगणना मे दोनों राज्यों की जनता ने झूठ की खेती करने वाले राहुल गाँधी को करारा जबाब देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि

कांग्रेस खासकर राहुल गाँधी कुर्सी के लिए देश कि जनता से विगत लोकसभा चुनाव से झूठ बोलते चले आ रहे हैं , और अब देश कि जनता झूठ कि खेती करने वाले राहुल गाँधी कि सारी सच्चाई समझ चुकी है जिस कारण अब जनता कांग्रेस के झांसे मे आने वाली नहीं है।

इसी का एक छोटा उदाहरण आज हरियाणा को जम्मू कश्मीर कि जनता ने कांग्रेस की सूपड़ा साफ करते हुए भाजपा के पक्ष मे मजबूती से मतदान कर लगातार तीसरी बार बहुमत से सरकार बनाने का आदेश दिया है ।

श्री विकास सिंह ने हरियाणा कि जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सब जिस तरह विश्व के सबसे लोकप्रिय देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी पर विश्वास करके डबल इंजन की सरकार के विकास की रफ़्तार को जारी रखा वह काबिले तारीफ है ।

Check Also
Close