[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
अरवलबिहारराज्य

बदलो बिहार न्याय यात्रा को लेकर अरवल जिला के कुर्था में सेंट्रल टीम के जन संवाद व ठहराव/भोजन की तैयारी के लिए भाकपा – माले प्रखण्ड कमिटी की बैठक सम्पन्न।

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

  • का. दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली टीम 21अक्तूबर 2024 को साम 04 बजे पहुंचेगी कुर्था।
  • 21 अक्टूबर को टेकरी के रास्ते होते हुए सेंट्रल टीम के लिए मानिकपुर में दिन का भोजन (जन संवाद) कुर्था में जन संवाद एवं रात्रि विश्राम।
  • 22 अक्टूबर को कुर्था में सुबह का नाश्ता के बाद रवाना – मोतेपुर में जन संवाद किंजर में दिन का भोजन व जन संवाद

स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता खत्म करने, बिजली की दर आधी करने, कृषि कार्य व गरीबों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, दलित गरीब – महिलाओं पीआर जारी हिंसा पर रोक लगाने, दस लाख से ज्यादा स्कीम वर्कर – जीविका दीदी,आशा,आंगनवाड़ी,रसोइया,आदि को केंद्र सरकार द्वारा घोषित

नई मजदूरी दर के मानदेय गारंटी करने,सरकारी वादा के अनुसार तमाम गरीबों को 2 लाख रु,5 डीसामिल आवास भूमि और पक्का मकान की गारंटी करने को लेकर 16 अक्तूबर को नवादा में 80 घर दलितों को जलाए जाने वाले पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद बदलो बिहार – न्याय यात्रा भाकपा – माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ. दीपांकर भट्टाचार्य शुरू करेंगे, जिसमें कई माले विधायक व केंद्रीय टीम के नेता सामिल रहेंगे।

जिसमे गया के रास्ते टेकरी, पंचानपुर,मऊ में जगह – जगह जन संवाद करते हुए, 21 अक्तूबर को मानिकपुर से कुर्था पहुचेंगे,जिसमें कुर्था में साम 4से5 बजे स्मार्ट मीटर एवं अन्य मुद्दा पर लोगो से जन संवाद करेंगे,तथा रात्रि विश्राम कुर्था डाकबंगला में करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए अरवल विधायक ने कहा कि लगभग दो दशक से बिहार पर शासन कर रही भाजपा – जदयू की सरकार लूट और झूठ की सरकार साबित हुई है।

न्याय के साथ विकास का नारा देने वाले और खुद को अतिपिछड़ा – महादलित की हिमायती होने का दंभ भरने वाली सरकार लम्बे शुषण के बाद भी बिहार की एक तिहाई यानी 94 लाख से ज्यादा परिवारों को गुजारा करने के लिए दिन की 200रु भी नहीं जुटती।

केंद्र सरकार ने दैनिक मजदूरी की घोसाना तो कर दी लेकिन बिहार में जीविका दीदी सहित लाखो स्कीम वर्करों कुछ राशि पर बेगार पर खटवाया जा रहा है।इन सारी सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ ये बदलो बिहार न्याय यात्रा है।

बैठक में भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव अवधेश यादव,जिला सचिव जितेंद्र यादव,जिला परिषद सदस्य महेश यादव, करपी सचिव मिथलेश यादव,राजेश्वरी यादव, अनिल कुमार,दीपक कुमार,सतेंद्र दास,कारू मांझी, गणेश यादव, संजय कुमार, बृजबिहारी यादव,विशु यादव, बालसुंदरी मिस्त्री आदि नेता उपस्थित थे।

भवदीय
अवधेश यादव
भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था

Check Also
Close