Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
अरवलबिहारराज्य

बदलो बिहार न्याय यात्रा को लेकर अरवल जिला के कुर्था में सेंट्रल टीम के जन संवाद व ठहराव/भोजन की तैयारी के लिए भाकपा – माले प्रखण्ड कमिटी की बैठक सम्पन्न।

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

  • का. दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व वाली टीम 21अक्तूबर 2024 को साम 04 बजे पहुंचेगी कुर्था।
  • 21 अक्टूबर को टेकरी के रास्ते होते हुए सेंट्रल टीम के लिए मानिकपुर में दिन का भोजन (जन संवाद) कुर्था में जन संवाद एवं रात्रि विश्राम।
  • 22 अक्टूबर को कुर्था में सुबह का नाश्ता के बाद रवाना – मोतेपुर में जन संवाद किंजर में दिन का भोजन व जन संवाद

स्मार्ट मीटर लगाने की अनिवार्यता खत्म करने, बिजली की दर आधी करने, कृषि कार्य व गरीबों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने, दलित गरीब – महिलाओं पीआर जारी हिंसा पर रोक लगाने, दस लाख से ज्यादा स्कीम वर्कर – जीविका दीदी,आशा,आंगनवाड़ी,रसोइया,आदि को केंद्र सरकार द्वारा घोषित

नई मजदूरी दर के मानदेय गारंटी करने,सरकारी वादा के अनुसार तमाम गरीबों को 2 लाख रु,5 डीसामिल आवास भूमि और पक्का मकान की गारंटी करने को लेकर 16 अक्तूबर को नवादा में 80 घर दलितों को जलाए जाने वाले पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद बदलो बिहार – न्याय यात्रा भाकपा – माले के राष्ट्रीय महासचिव कॉ. दीपांकर भट्टाचार्य शुरू करेंगे, जिसमें कई माले विधायक व केंद्रीय टीम के नेता सामिल रहेंगे।

जिसमे गया के रास्ते टेकरी, पंचानपुर,मऊ में जगह – जगह जन संवाद करते हुए, 21 अक्तूबर को मानिकपुर से कुर्था पहुचेंगे,जिसमें कुर्था में साम 4से5 बजे स्मार्ट मीटर एवं अन्य मुद्दा पर लोगो से जन संवाद करेंगे,तथा रात्रि विश्राम कुर्था डाकबंगला में करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए अरवल विधायक ने कहा कि लगभग दो दशक से बिहार पर शासन कर रही भाजपा – जदयू की सरकार लूट और झूठ की सरकार साबित हुई है।

न्याय के साथ विकास का नारा देने वाले और खुद को अतिपिछड़ा – महादलित की हिमायती होने का दंभ भरने वाली सरकार लम्बे शुषण के बाद भी बिहार की एक तिहाई यानी 94 लाख से ज्यादा परिवारों को गुजारा करने के लिए दिन की 200रु भी नहीं जुटती।

केंद्र सरकार ने दैनिक मजदूरी की घोसाना तो कर दी लेकिन बिहार में जीविका दीदी सहित लाखो स्कीम वर्करों कुछ राशि पर बेगार पर खटवाया जा रहा है।इन सारी सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ ये बदलो बिहार न्याय यात्रा है।

बैठक में भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव अवधेश यादव,जिला सचिव जितेंद्र यादव,जिला परिषद सदस्य महेश यादव, करपी सचिव मिथलेश यादव,राजेश्वरी यादव, अनिल कुमार,दीपक कुमार,सतेंद्र दास,कारू मांझी, गणेश यादव, संजय कुमार, बृजबिहारी यादव,विशु यादव, बालसुंदरी मिस्त्री आदि नेता उपस्थित थे।

भवदीय
अवधेश यादव
भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था

Check Also
Close