Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
बिहारराज्यशेखपुरा

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, 2 नाबालिगों की मौत

  • वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार के पुत्र, शिक्षक प्रवीण कुमार के पुत्र 
  • घर में बिना बताए बाइक लेकर निकले थे दोनों

 रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा 

शेखपुरा जिला में सोमवार को एक हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई। मृतकों में एक जिला के पत्रकार चंदन वर्मा के पुत्र हैं।

जिनकी पहचान अंशु (14) के रूप में हुई है। दूसरे मृतक कारे गांव के प्रवीण यादव के पुत्र साहिल कुमार (13) के रूप में की गई है।

एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा ने बताया यह हादसा जिला के हथियावां थाना क्षेत्र में शेखपुरा-मेहुस सड़क पर हथियावां मोड़ से कुछ आगे हुआ।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े दोनों किशोरों को ई रिक्शा से सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे की सूचना पाकर काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता तथा मीडिया से जुड़े लोग सदर अस्पताल पहुंचे।

लोगों ने पत्रकार चंदन वर्मा से मिलकर सांत्वना दी। इस हादसे में पत्रकार चंदन की बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।

बताया गया सोमवार की सुबह अंशु घर मे किसी को कुछ बताए बना पिता की बाइक लेकर अपने मित्र साहिल के साथ शेखपुरा से मेहुस चला गया। रास्ते मे बाइक की गति काफी तेज थी, जिसकी वजह से मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

Check Also
Close