
- वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार के पुत्र, शिक्षक प्रवीण कुमार के पुत्र
- घर में बिना बताए बाइक लेकर निकले थे दोनों
रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा
शेखपुरा जिला में सोमवार को एक हादसे में बाइक सवार दो किशोरों की मौत हो गई। मृतकों में एक जिला के पत्रकार चंदन वर्मा के पुत्र हैं।
जिनकी पहचान अंशु (14) के रूप में हुई है। दूसरे मृतक कारे गांव के प्रवीण यादव के पुत्र साहिल कुमार (13) के रूप में की गई है।
एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा ने बताया यह हादसा जिला के हथियावां थाना क्षेत्र में शेखपुरा-मेहुस सड़क पर हथियावां मोड़ से कुछ आगे हुआ।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े दोनों किशोरों को ई रिक्शा से सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे की सूचना पाकर काफी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता तथा मीडिया से जुड़े लोग सदर अस्पताल पहुंचे।
लोगों ने पत्रकार चंदन वर्मा से मिलकर सांत्वना दी। इस हादसे में पत्रकार चंदन की बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है।
बताया गया सोमवार की सुबह अंशु घर मे किसी को कुछ बताए बना पिता की बाइक लेकर अपने मित्र साहिल के साथ शेखपुरा से मेहुस चला गया। रास्ते मे बाइक की गति काफी तेज थी, जिसकी वजह से मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।