अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
हांग कांग में आयोजित होने ड्रैगन बोट एशियन चैंपियनशिप में अरवल जिला के करपी प्रखण्ड के कोमल कुमारी ने बोटिंग रेश (ड्रैगन बोट) में 200 एवं 500m में कास्य पदकं प्राप्त हुआ।
हांग कांग से बिहार लौटने पर बिहार राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विशवनाथ आरलेकर जी ने कोमल कुमारी को ढेर सारा बढ़ाई एवं शुभकामना देकर सम्मानित किया और उत्साह बढ़ाए। उन्होंने ने बोला की इसी तरह अपने राज्य का नाम रौशन करे।
इसी मौके पर हमारे अरवल जिला के खिलाड़ियों ने भी कोमल कुमारी को फूल माला एवं डीजे के साथ बड़े ही उत्साह के साथ सम्मानित किया।
हमारे अरवल जिला के सचिव कृष्णा कुमार
कोष अध्य