Wednesday 30/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
कांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्रा
अरवलपुरस्कारबिहारराज्य

पंकज ज्योति स्पोर्ट्स एकेडमी के कोमल ने जीता कांस्य पदक 

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

हांग कांग में आयोजित होने ड्रैगन बोट एशियन चैंपियनशिप में अरवल जिला के करपी प्रखण्ड के कोमल कुमारी ने बोटिंग रेश (ड्रैगन बोट) में 200 एवं 500m में कास्य पदकं प्राप्त हुआ।

हांग कांग से बिहार लौटने पर बिहार राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विशवनाथ आरलेकर जी ने कोमल कुमारी को ढेर सारा बढ़ाई एवं शुभकामना देकर सम्मानित किया और उत्साह बढ़ाए। उन्होंने ने बोला की इसी तरह अपने राज्य का नाम रौशन करे।

इसी मौके पर हमारे अरवल जिला के खिलाड़ियों ने भी कोमल कुमारी को फूल माला एवं डीजे के साथ बड़े ही उत्साह के साथ सम्मानित किया।
हमारे अरवल जिला के सचिव कृष्णा कुमार
कोष अध्य

Check Also
Close