
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
आज दिनांक 21/10/24 को कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के सामने 5बजे शाम करूगा आत्मदाह प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी और पदाधिकारी पैक्स अध्यक्षों के हाथ बिके हुए हैं और सचई पंचायत पैक्स मतदाता सूची में सुधार एवं विलोपित करने के सम्बंध में कुर्था निर्वाचन अधिकारी को पपत्र एम 3 फॉर्म जमा करने गया,
तो कर्मचारी द्वारा यह कहकर के लौटा दिया गया कि जब तक कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी या प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी हमको आदेश नहीं देते हैं।
मैं फार्म जमा नहीं लूंगा नहीं लूंगा जबकि 19/ 10/2024 को पंचायती राज पदाधिकारी ने कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी मेरे सामने ही आदेश दिया था कि मतदाता सूची में सुधार आपका जिम्मेवारी हैं।
आवेदक सूची मे सुधार के लिए आवदेन देता है तो आवदेन स्वीकार करना होगा लेकिन कुर्था निर्वाचन पदाधिकारी फोन भी स्वीकार नहीं कर रहा है
विनय कुमार दारोगा
बिसुनी बिगहा