
कैमूर रामगढ़ संवाददाता मंटू प्रसाद की रिपोर्ट
रामगढ़ कैमुर: बुधवार के शाम रामगढ़ थाना क्षेत्र के लेबदही गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की घटनास्थल मौत हो गया, आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया
जहां चिकित्सा द्वारा मृत्य घोषित कर दिया, मृतक का पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र के लबेदही गांव निवासी स्वर्गीय केदार साहनी का 65 वर्षीय पुत्र राजकेशर साहनी के रूप में हुआ।
रामगढ़ रेफरल अस्पताल में आए समाजसेवी आनंद सिंह के द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग मृतक अपने खेत पर काम कर के शाम के वक्त अपने घर लौट रहा था इस दरमियान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गया।
सूचना पर रामगढ़ पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।