
रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा
पीरो (भोजपुर) लंबे समय तक पत्रकारिता में रहे राजेंद्र पाठक ने गुरूवार को तरारी विधानसभा से अपने समर्थको के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया।
नामांकन के बाद पाठक ने बताया कि तरारी लंबे समय से दुतरफा राजनीतिक लाचारी का क्षेत्र बन चुका है और वे इस दुतरफा लाचारी हटाने और तरारी में नयापन लाने को लेकर चुनाव में प्रत्याशी बनना तय किया है।
उन्होंने एनडीए को मोहजाल और महागठबंधन को महाजाल बताया और तरारी के लोगों को अगड़ा पिछड़ा की राजनीतिक सोच से ऊपर उठकर मतदान करने की अपील की।
वहीं उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए तरारी विधानसभा की जनता वोट दें। तरारी में परिवर्तन और बदलाव के लिए एक विकल्प के रूप में आपको अपना प्रत्याशी मिला है।
इस मौके पर अजीत कुमार मिश्र, श्रीभगवान पाण्डेय, विकास कुमार मिश्र, अमरेंद्र कुमार मिश्रा सहित सैंकडो समर्थको ने उन्हे फूलमाला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई शुभकामनाए दिया।