[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

नीतीश इज बिहार, बिहार इज नीतीश: पूर्व मंत्री 

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: सूबे के पूर्व मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद का कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर स्वागत किया।

पुरूषोत्तमपुर स्थित पेट्रोल पंप पर हजारों लोगों की भीड़ ने पूर्व मंत्री श्री अहमद का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

उसके बाद उन्हें खुली जीप में प्रखंड मुख्यालय,इनरवा, झझरी आदि गांवों का भ्रमण करते हुये शाहपुर परसौनी ग्राउंड लाया गया इस दौरान पूर्व मंत्री ने जगह-जगह लोगों का अभिवादन स्वीकार किया साथ ही आशीर्वाद भी लिया।

स्वागत भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और लोगों ने जमकर पूर्व मंत्री के पक्ष नारेबाजी की। इस दौरान शाहपुर परसौनी ग्राउंड में सिकटा मैनाटाड़ के लोगों के द्वारा अंठानबे किलो लड्डूओं से तौला गया।

मौके पर आयोजित सिकटा विधानसभा सम्मान समारोह में मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि मैं आपका बेटा, भाई बनकर सेवा किया हूं। आप लोगों के आशीर्वाद से ही मैं मंत्री भी रहा।

फिर एक बार आपके आशीर्वाद की जरूरत है।आप सभी हमारे सम्मानित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों पर विश्वास करते हुये अपना आशीर्वाद बनायें रखें।

बिहार को अगर कोई जानता है,बिहार की जो पहचान देश और विश्व पटल पर बनी है। उसका श्रेय बस एक मात्र हमारे नेता नीतीश कुमार को जाता है। नीतीश कुमार जी के चलते ही बिहार आज दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।

मतलब साफ है कि नीतीश इज बिहार,बिहार इज नीतीश। कार्यक्रम में पहुंचे हजारों लोगों ने मुख्यमंत्री और पूर्व मंत्री के पक्ष में जमकर नारे लगाये।

मौके पर मनोज गिरी, सत्येंद्र यादव, तुफैल अहमद, मुखिया बिंदा प्रसाद , गोविंद महतो, वसी आलम, वाकिफ अमान, शमीम अहमद,कमरूल होदा,लालू मियां, मुखिया रूपेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, शेख सालमगीर , प्रेमप्रकाश प्रसाद, मैनुद्दीन अंसारी, टूना मिश्रा, अब्दुल हसन, अब्दुल हई, विन्देशवरी यादव, लालू मियां, फिरोज आलम, समीउर्रहमान, रामानंद पटेल, राजू विश्वास, मोजिबुरहमान आदि मौजूद रहें।

Check Also
Close