Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
नालंदाबिहारराज्य

छठ पूजा को लेकर बालम पोखर में चल सफाई अभियान

नालंदा संवाददाता: आस्था का महापर्व छठ पूजा के आरंभ होते हीं संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो चूका है। इसके साथ हीं साफ़ -सफ़ाई का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

युवाओं ने चलाया सफ़ाई अभियान

मानपुर थाना के तेतरावां स्थित पालकालीन बालम पोखर परिसर में ग्रामीण युवकों के द्वारा पिछले कुछ दिनों से तालाब की सफ़ाई के साथ पूरे परिसर को साफ किया जा रहा है ताकि छठ व्रतियों को कोई असुविधा नहीं हो।

सुरक्षा के लिए कि गई है बैरिकेटिंग

तालाब में अधिक गिराई को देखते हुए तालाब के किनारे सुरक्षा घेरा भी तैयार किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। इस कार्य में जिला प्रशासन भी सहयोग प्रदान कर रहा है।

ऐतिहासिक है बालम पोखर

इस तालाब का इतिहास पालकाल से जुड़ा है। इसके दक्षिणी किनारे पर भूमिस्पर्श मुद्रा में काले पाषाण से निर्मित भगवान बुद्ध की प्रतिमा विराजमान है।

इस मौके पर गौतम बुद्ध विकास समिति के सचिव सह उपमुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार ने कहा कि छठ पूजा को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है किसी भी प्रकार का कोई घटना न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है और युवाओं के द्वारा भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

इस सफाई अभियान में सोनू कुमार,रजनीश यादव, धीरज कुमार, धीरज सिंह, संतोष कुमार, विनय कुमार, संजीव कुमार कन्हैया सिंह के अलावे अन्य लोग भी शामिल हुए।

Check Also
Close