
जहानाबाद जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जहानाबाद के ग्राम अलगना निवासी स्व०विवेकानंद प्रसाद जी (से.नि.-प्र.सहायक-ICDS) की आकस्मिक देहांत दिनांक 29.10.24 को हो गई थी, जो परिवार एवं समाज के लिए अपूर्णिय क्षति है।
जिनकी दिनांक 11. 11. 2024 को ग्राम -अलगना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गहरी दु:ख एवं संवेदना व्यक्त किये।
तदोपरांत 2 मिनट के मौन रखकर तथागत बुद्ध से प्रार्थना किया कि दिवंगत स्वर्गीय विवेकानंद प्रसाद जी के आत्मा की शांति मिले ।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी(प्रधानाध्यापक) ,जिला सचिव रामजीवन पासवान, सतीश कुमार ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी अशोक प्रियदर्शी ,इं० सुखेंदर दास, ईं० मुकेश दास,रामानंद दास ,रामदेव दास ,शंकर कुमार समेत सैकड़ों लोग एवं परिवार उपस्थित हुए।