
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
मेरा नाम श्रवण कुमार चंद्रवंशी मैं चंद्रवंशी चेतना मंच के प्रदेश प्रवक्ता हूं आपको बता दे साथियों कि हमारे समाज के नेता माननीय डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी सर जो की रात हो या दिन हर समय अपने समाज के लिए उपस्थित रहते हैं।
चाहे वह हॉस्पिटल का मामला हो, पुलिस का मामला हो या किसी प्रकार का दिक्कत हो तथा हमारे समाज तथा अति पिछड़ा के किसी भी व्यक्ति को कुछ होता है जैसे हत्या एक्सीडेंट इत्यादि वैसे जगह पर वह खुद जाते हैं और उनके दुख दूर करते हैं तथा आर्थिक मदद भी करते हैं।
इसके साथ-साथ उन्होंने बिहार के कोने कोने में चंद्रवंशी चौपाल चबूतरा बनवाने का काम कर रहे है ताकि हमारे समाज के लोगों को बैठने -उठने में दिक्कत ना हो और आने वाले भविष्य में ऐसे कई प्रकार के सुविधा आपको उपलब्ध करवाई जाएगी ।
वक्त आ गया है जरासंध के वीर वंश जो के की चंद्रवंशी समाज में एकता दिखाई जाए और चंद्रवंशी समाज के मसीहा डॉ भीम सिंह सर को सपोर्ट किया जाए।।