Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
जहानाबादबिहारराज्य

मध्य विद्यालय मांदिल में बाल दिवस का हुआ आयोजन

जहानाबाद जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

दिनांक 14.11.2024 को रा.मध्य विद्यालय मांदिल(जहानाबाद)में हर्षोल्लास पूर्वक बाल दिवस मनाया गया, इस क्रम में सर्वप्रथम भारत के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।

उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा-परिचर्चा की गई , तदोपरांत उपस्थित शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किए एवं छात्र-छात्राओं ने भी एक से बढ़कर एक गीत -संगीत एवं भाषण प्रस्तुत किया।

साथ ही रंगोली तथा अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं चयनित छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया, साथ ही छात्र/ छात्राओं ने मिष्ठान का भी आनंद उठाए ।

मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक डॉ.अरविंद चौधरी ने कहा कि चाचा नेहरू कहा करते थे ,कि आज के बच्चे कल के देश का भविष्य है, हम जितनी बेहतर तारिके से बच्चों को देखभाल करेंगे राष्ट्र का निर्माण उतना ही बेहतर होगा।

इसलिए हम बच्चों के एक अच्छी भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे। ताकि चाचा नेहरू की सपना साकार हो सके।

कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी, सहायक शिक्षक अरुण कुमार सिंह, शीला कुमारी, राकेश रंजन कुमार, रानी अर्पणा, सुनीता कुमारी, निशा कुमारी, अखिलेश प्रसाद सिंह ,कुमारी चित्रांगदा, ऋषिकांत कुमार, कुमार नवनीत ,गंगा पासवान, कंजीत मांझी समेत समस्त विद्यालय परिवार।

Check Also
Close