Tuesday 13/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
अंडमान द्वीपसमूह तक मॉनसून की दस्तकशाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने की बैठक मर्जदवा में लगी आग से चार घर राख, लाखों का हुआ नुकसान निजी क्लीनिक में गर्भ में लिये बच्चे सहित महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामास्वामी विवेकानन्द स्कूल सरधोडीह में धुमधाम से मनाया गया मातृ पितृ दिवसऑपरेशन जन जागरण के तहत डेहरी स्टेशन पर चला जागरूकता अभियानरालोमो संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार” महारैली को लेकर हुई बैठकसीजीआई मर्जदवा में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव और नर्स डेइंडो-नेपाल बॉर्डर पर 44 वाहिनी एस एस बी की बड़ी कार्रवाई, 2.65 किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तारभारत के सिंदूर खातिर प्रधानमंत्री ने आतंकवादी पाकिस्तान को दिया करारा जवाब: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
बिहारराज्यशेखपुरा

सनैया पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नवल कुशवाहा ने किया नामांकन, लोगो का मिला भरपूर समर्थन

  • समर्थन देख विरोधियों के उड़े होश,मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान नामांकन में हुए शामिल, फिर जीत का किया दावा 

रिपोर्ट रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

पैक्स चुनाव को लेकर तीसरे और आखिरी दिन नामांकन को लेकर काफी गहमा गहमी रही। विभिन्न पैक्स अध्यक्ष पद के लिए आए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान जिंदाबाद के नारे से पूरा प्रखंड कार्यालय गुज्यमान रहा।

इसी बीच सबसे दिलचस्प भीड़ अरियरी प्रखंड के सनैया पैक्स का देखने को मिला। जहा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराने आए नवल किशोर जिंदाबाद के नारे से पूरा प्रखंड कार्यालय गुज्यमान हो गया।

पैक्स अध्यक्ष पद के लिए पूरे तामझाम के साथ पहुंचे नवल किशोर सिन्हा के साथ भारी भीड़ साथ पहुंची।जबकि सनैया मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान ने पैक्स उम्मीदवार नवल किशोर सिन्हा का समर्थन करते हुए अपने समर्थन के साथ नवल सिन्हा के नामांकन में शामिल हुएं।

जहा नवल सिन्हा जिंदाबाद के नारे गूंजा रहा।प्रखंड कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर लौटे नवल किशोर सिन्हा का लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नवल किशोर सिन्हा ने कहा कि पहली प्राथमिकता किसानों के हित में बताया।उन्होंने कहा कि पिछले जितने भी पैक्स जीते है।जनता का हित नहीं किया।

अपने सहयोगी और निकट के लोगो को लाभ पहुंचाया।जिससे किसान काफी परेशान थे और किसानों के मांग पर ही पैक्स में चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जबकि उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में दिए जाने वाले कार्य को जमीन पर उतरने का काम करेंगे।

जबकि सनैया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू चौहान ने कहा कहा कि पिछले जितने भी पैक्स अध्यक्ष ने पंचायत में जीत हासिल कर प्रतिनिधित्व किया वह लोग पंचायत को उपेक्षित रखा।

जबकि दूसरे पंचायत के किसानों के धान खरीद सहित अन्य लाभ पहुंचाया लेकिन पंचायत के किसान लाभ से वंचित रहे।

जिसको लेकर नवल किशोर सिन्हा का समर्थन करते हुए जीत का दावा किया है। नामांकन के मौके पर उनके भारी समर्थन मौजूद रहे।

Check Also
Close