अंग्रेजी के उपान्यासकार सह पत्रकार को पूर्व मंत्री ने दी बधाई
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मैनाटाड़ निवासी रणेंद्र किशोर उर्फ गुलाबजी के पुत्र उदयन किशोर पत्रकार प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को अँग्रेजी में उपन्यास रिमोर्स आफ आवर बिइंग लिखने पर पूर्व मंत्री शशि थरूर ने बधाई दी है।जिससे मैनाटाड़ में हर्ष का माहौल है।
मौके पर धीरेन्द्र चौधरी, डॉ धनंजय त्रिपाठी, पूर्व मुखिया हरेन्द्र प्रसाद, शिबू चौधरी द्वारिका प्रसाद, नरेन्द्र प्रसाद प्राचार्य सुनील कुमार , सुभाष प्रसाद दिडलिया,
सुभाष प्रसाद काँग्रेस अध्यक्ष, शिवनाथ प्रसाद आदि ने खुशी जाहिर करते हुये उदयन किशोर को बधाई दी है।साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।