
जहानाबाद जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर जहानाबाद, अंबेडकर चौक स्थित बाबासाहेब के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि सह माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक)की अध्यक्षता आहूत की गई । सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए।
उक्त मौके पर महर्षि विद्यापीठ के छात्र/ छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी पुष्प अर्पित करने के उपरांत सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना के साथ शपथ लिए, उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान के बारे में विचार व्यक्त किया।

माल्यार्पण कार्यक्रम में भाग लेने वालों में एससी /एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. अरविंद चौधरी(प्रधानाध्यापक), जिला सचिव रामजीवन पासवान, उपाध्यक्ष राजकुमार निराला,
दीपक कुमार, जहानाबाद की वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव जी, जहानाबाद के जाने-माने सम्मानित चिकित्सक डॉ. गिजेश कुमार, महर्षि विद्यापीठ के संचालक साकेत रोशन जी के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार।




















