नाबालिक से दुष्कर्म मामले में आरोपी को आजीवन कारावास
पॉकसो अदालत की न्यायाधीश रश्मि ने सुनाया फैसला
- पीड़िता को ₹500000 सहायता राशि देने का प्राधिकार को दिया निर्देश
जहानाबाद जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जहानाबाद व्यवहार न्यायालय स्थित पॉकसो न्यायालय के न्यायाधीश रश्मि ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी फूलेश कुमार के सजा के बिंदु पर सुनबाई पूरा करने के उपरांत पोक्सो एक्ट की धारा 4 एवं 6 में आजीवन कारावास भुगतने का फैसला सुनाया साथ हीं ₹10000 10000 अर्थ दंड भुगतान करने का फैसला सुनाया अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं करने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
साथ ही न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पीड़िता केराहत एवं पुनर्वास के लिए 5 लाख रुपए की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया पोक्सो एक्ट के विशेष लोक अभीयोजक़ मुकेश नंदन वर्मा ने दी है उन्होंने बताया कि पिडीता की मां ने अरवल महिला थाने में फुलेश कुमार को नामजद कर प्राथमिकी दर्ज कराई थी l
पीड़िता की मां ने आरोप लगाई थी कि 18 जुलाई 2022 को जब हम अपनी छोटी बेटी को दिखाने डॉक्टर के यहां गए थे तो जब देर हो गई,तब मेरी बड़ी बेटी फूलेश कुमार के घर पर मुझसे फोन पर बात करने के लिए गइl
तब फुलेश कुमार ने मेरी बेटी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया l जब मैं अपने घर लौटी तब मेरी बड़ी बेटी मुझे देखकर रोने लगी और घटना की जानकारी दी l