सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
11 वर्षिय करांटे क्वीन नन्ही जुही कुमारी को नारी शक्ति वंदन से सम्मानित किया जायेगा । वुमेन पावर सोसायटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से गुलाबी नगरी जयपुर में आगामी 29 दिसंबर 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।
जहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खैल मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले को नारी शक्ति वंदन सम्मान से उन्हें सम्मानित कर होशला बढाया जायेगा । आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में शामिल मंत्रियों के साथ साथ कई
ऊधोग पति एवं प्रतिष्ठित कलाकार शामिल रहेंगे । ज्ञात हो कि अंतर्राष्ट्रीय करांटे क्वीन जुही कुमारी जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरंडा गाँव निवासी गृहणी के रुप मे कार्य रही माता श्रीमती रिंकी देवी एवं राजस्थान के जयपुर शहर में रहकर मजदूरी कर रहे मंटु कुमार प्रजापति की पुत्री हैं ।
जुही कुमारी वर्तमान में जयपुर शहर स्थित दा पैलेस स्कूल सिटी पैलेस जयपुर में वर्ग छह मे शिक्षा ग्रहण कर रही है ।
जुही कुमारी ने शिक्षा के साथ साथ करांटे खेल में भाग लेने के बाद वे 04 बार लगातार नैशनल चैंपियन , 05 बार स्टेट चैंपियन , 05 बार डिस्टिक चैम्पियन , 01 बार इंडिया ओपन इंटर नैशनल चैंपियन , 01 बार वेस्ट जोन चैम्पियन , 01 बार एसजीएफआई स्टेट चैंपियन मे भाग लेकर अपने विरोधी को धुल चटाने मे कामयाबी हासिल करने मे सफलता प्राप्त की है ।
जुही के पिता मंटु कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुत्री जुही प्रजापति अब तक कुल 52 मैडल जितने मे कामयाब हुई हैं। जिसमे 34 गोल्ड मेडल , 10 सिल्वर ओर 08 ब्रॉज मेडल शामिल हैं ।