Thursday 26/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
खेलकूद से परस्पर सहयोग और प्रेम की भावना बढ़ती है:- अखिलेश कुमार25 दिसंबर बड़ा दिन के शुभ अवसर पर तुलसी पूजन दिवस का हुआ आयोजनधूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंतीनोखा में मनाया गया मनुस्मृति दहन दिवस15 जनवरी से शुरू हो रहे एनडीए की जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी बैठकक्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव बने डॉ राकेश रामपुर में हैप्पी क्रिसमस की गूंज, ईसाई परिवारों में खुशी का माहौलमांगो के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं को माले करेगा एकजुटसमारोह पूर्वक मनायी गयी इनरवा में पूर्व पीएम की 100 वीं जयंतीशास्त्र और संत का सानिध्य व्यक्ति की अधर्मी होने से बचाता हैं:- जीयर स्वामी जी महाराज
अरवलखेलबिहारराज्य

नेहरू युवा केंद्र अरवल द्वारा खेलकूद का होगा आयोजन: महेश्वर हजारी जिला युवा अधिकारी

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया है।

दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर को kurthaके sahid जगदेव स्मारक के खेल के मैदान में दिनांक 17 एवं 18 दिसंबर को राम केवल उच्च विद्यालय rohaiखेल के मैदान में, karpi,,, 21 एवं 22 दिसंबर को गांधी मैदान अरवल में खेल का आयोजन किया जा रहा है।

खेल पुरुष वर्ग के लिए,,, फुटबॉल,, एथलेटिक्स में 100 मीटर की रिले दौड़,,, बैडमिंटन महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के लिए, कबड्डी सिर्फ महिलाओं के लिए,, सामूहिक खेल में फुटबॉल एवं कबड्डी, एवं एकल खेल में रिले दौड़ बैडमिंटन,,होगा,,, सभी खिलाड़ियों को विजेता एवं उपविजेता दोनों को प्रमाण पत्र एवं किट bag, मेडल शील्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।

कुर्था में हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, एवं करपी में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बीघा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, एवं अरवल में आजाद युवा क्लब बसिलपुर अरवल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कुर्था में कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी,वही karpi में कार्यक्रम प्रभारी सूरज कुमार एवं ,अरवलमें कार्यक्रम प्रभारी मोहम्मद आरिफ हुसैन,, प्रभारी स्वयंसेवक द्वारा कार्यक्रम के देखरेख कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसकी जानकारी जिला युवा अधिकारी अरवल महेश्वर हजारी ने कार्यक्रम की जानकारी दी है,, लेखपाल राजेश कुमार सिंह, उनके द्वारा कार्यक्रम देखरेख किया जा रहा है।

Check Also
Close