अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया है।
दिनांक 15 एवं 16 दिसंबर को kurthaके sahid जगदेव स्मारक के खेल के मैदान में दिनांक 17 एवं 18 दिसंबर को राम केवल उच्च विद्यालय rohaiखेल के मैदान में, karpi,,, 21 एवं 22 दिसंबर को गांधी मैदान अरवल में खेल का आयोजन किया जा रहा है।
खेल पुरुष वर्ग के लिए,,, फुटबॉल,, एथलेटिक्स में 100 मीटर की रिले दौड़,,, बैडमिंटन महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग के लिए, कबड्डी सिर्फ महिलाओं के लिए,, सामूहिक खेल में फुटबॉल एवं कबड्डी, एवं एकल खेल में रिले दौड़ बैडमिंटन,,होगा,,, सभी खिलाड़ियों को विजेता एवं उपविजेता दोनों को प्रमाण पत्र एवं किट bag, मेडल शील्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।
कुर्था में हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, एवं करपी में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बीघा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, एवं अरवल में आजाद युवा क्लब बसिलपुर अरवल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कुर्था में कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी,वही karpi में कार्यक्रम प्रभारी सूरज कुमार एवं ,अरवलमें कार्यक्रम प्रभारी मोहम्मद आरिफ हुसैन,, प्रभारी स्वयंसेवक द्वारा कार्यक्रम के देखरेख कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी जिला युवा अधिकारी अरवल महेश्वर हजारी ने कार्यक्रम की जानकारी दी है,, लेखपाल राजेश कुमार सिंह, उनके द्वारा कार्यक्रम देखरेख किया जा रहा है।