- रेल फ्रैक्चर को देखकर लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया था।
- कारीसाथ और बिहिया के बीच रेल पटरी में आई थी टूट।
- DRM श्री चौधरी वैसे भी रेल कर्मचारियों का हौसला हमेशा बढ़ाने का करते हैं काम
बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर जयंत कुमार चौधरी द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में विशेष योगदान देने वाले रेलकर्मी श्री बूटन को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
बूटन, टीएमजी ।। (कीमैन)/आरा अपने कार्य के दौरान दिनांक 10.12.2024 को कारीसाथ-बिहियां के मध्य किलोमीटर संख्या 607/26-24 के पास रेल फ्रैक्चर को देखा ।
उन्होंने तुरन्त वहां आ रही गाड़ी संख्या 03226 को किलोमीटर संख्या 607/28 के पास लाल झंडी दिखाकर गाड़ी को रुकवाया ।
उक्त रेल फ्रैक्चर समय रहते देखा गया, जिससे होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका ।
मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत हुए बूटन की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की ।