Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
जमुईबिहारराज्य

पैयजल आपुर्ति के लिए मंगाई गई दो बडे़ बोरिंग वाहन, पाताल बोरिंग का कार्य हुआ शुरू

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 हजारों की तायदाद मे जुटने वाले यात्रियों ओर आम व्यव्साईयों को हो रही पैयजल की समस्या अब दुर होने वाली है । क्योंकि पैयजल की समस्या को दुर करने के लिए दो बडे़ बडे़ बोरिंग वाहन को लगाया गया है ।

जहाँ पर एक हजार से अधिक गहराई तक बोरिंग किया जायेगा । जी हाँ दोस्तों मे बात कर रहा हूँ जमुई जिले के प्रसिद्ध बाबा झुमराज धाम बटिया का ।

जहाँ पर धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के द्वारा पिछले 14 वर्षों पुर्व से यात्रियों की सुविधा के लिए कमेटी का गठन किया गया लेकिन उन सभी पुराने कमेटी की सदस्यों द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आज तक किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी ।

लेकिन पिछले दो माह पुर्व धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के द्वारा नये तरिके से हुई कमेटी की गठन के बाद बाबा मंदिर मे विकास की झड़ियां लग रही है । उक्त बातें बाबा मंदिर के समिप बसने वाले आम व्यव्साईयों का कहना है।

मौके पर मौजूद नव गठित कमेटी के कोषाध्यक्ष लल्लू प्रसाद बरनवाल ने कहा कि पाताल बोरिंग के साथ ही बाबा मंदिर के समिप बसने वाले सभी व्यवसाईयों ओर आम यात्रियों को शुद्ध पेयजल पहुंचाते हुए पैयजल की समस्या को दुर किया जायेगा ।

उपाध्यक्ष आशीष बरनवाल ने कहा कि बाबा मंदिर मे सबसे बड़ी समस्या पैयजल की रही हे इस समस्या को दुर करते हुए इसके बाद भी यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त समास्याओं को दुर किया जायेगा ।

मंदिर के मुख्य पुजारी दिवाकर सिंह ने बताया कि नव गठित कमेटी द्वारा बाबा मंदिर के समिप पहली बार कराये जा रहे पाताल बोरिंग के लिए सभी सदस्यों को बधाई देता हूँ।

व्यव्साईयों मे नारायण पासवान , गांगो पासवान , सुधीर पासवान आदि लोगों ने नव गठित कमेटी सदस्यों के द्वारा कराये जा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी व्यवसाईयों ओर यात्रियों को हो रही पैयजल संकट से अब मुक्ति मिलेगी ।

आगे बताया गया है कि नव गठित कमेटी सदस्यों को जुड़े अभी मात्र दो माह ही बिती हे इस दो माह के अंदर मंदिर के प्रांगण में लाखों रुपए की लागत पर मार्बल बिछाने का कार्य संपन्न हो चुका है । और अब पैयजल संकट को दुर किया जा रहा है , इसके लिए हम सभी व्यवसाई वर्ग इनका आभारी रहेंगे ।

ओर आशा करते हैं कि नव गठित कमेटी इसी प्रकार हम सभी व्यव्साईयों ओर आम यात्रियों की समस्या को दुर करते रहेंगे ।

Check Also
Close