[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
अरवलबिहारराज्य

कॉ0 विनोद मिश्र का सोच था – सपनों के भारत का निर्माण सर्वहारा का हो: –अवधेश यादव

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

  • कॉ0 विनोद मिश्र के 26 वाँ स्मृति दिवस मनाकर ली गई संकल्प

भाकपा माले के महा नायक कॉ0 विनोद मिश्र के 26 वाँ स्मृति दिवस पर इब्राहिमपुर गांव में संकल्प सभा की गई।

आज हीं के दिन 18 दिसंबर 1998 में कॉ. विनोद मिश्र की मृत्यु हो गयी थी,जो उनके याद में आज एक संकल्प सभा का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड बालसुंदर मिस्त्री ने की। तथा कॉमरेड बृजबिहारी सिंह यादव ने झंडातोलन कर एक मिनट मौन रखकर तैल चित्र पर पुष्पांजलि की गई।

भाकपा – माले के प्रखण्ड सचिव कॉ.अवधेश यादव ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॉ.विनोद मिश्र ने कहे थे कि सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नी होगी नहीं तो आने वाले दिनों में फासीवादी ताकते आपकी अधिकार और संविधान को खत्म कर देंगी।

1998 में पार्टी कांग्रेस में उन्होंने बोले थे कि जिस तरह से सामाजिक बदलाव की लड़ाई लड़े हैं ठीक उसी तरह से संविधान को बचाने की लड़ाई लड़नी होगी।

 1965 में रसायन शास्त्र एम ए सी पढ़ने के लिए उन्होंने क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज दाखिला लिए,लेकिन एक साल बाद दुर्गापुर इंजीनियरिंग कॉलेज में मेकेनिकल इंजियरिंग का कोर्स करने लगे,

लेकिन उस समय सामंतों द्वारा गांव – कस्बों में गरीबों – दलितों पर जुल्म,अत्याचार चरम सीमा पर था, चारों तरफ क्रांति की व्यार बह रही थी।

कॉ. विनोद मिश्र ने पढ़ाई छोड़ दी और सीधे क्रांति के तूफान को बाहों में जकड़ लिया,और अपने पिता को भेजे एक पत्र में उन्होंने लिखा कि मेकेनिकल इंजीनियर बनकर मशीनें तो न बना सका,लेकिन हां एक बेहतर समाज बनाने का प्रयास मैं हमेशा करता रहूंगा।

मेरे सपनों के भारत में गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने की सोच कॉ. विनोद मिश्र के रोम – रोम में भरी हुई थी,जो उन्होंने सपना देखा था।

उस सपना को भाजपा आर एस एस आज भी तोड़ना चाहती है,2014 के बाद सत्ता पर बैठे भाजपा आरएसएस संविधान को बदलने एवं देश में नफरत – उन्माद फैलाकर जनता के बीच जहर घोलकर सत्ता में बने रहना चाहती है।

इस नफरती भाजपा को देश से बेदखल करनी होगी,नहीं तो आने वाले दिन में भाजपा संविधान बदलकर मनुस्मृति लागू करेगी और और फिर वही छुआ – छूत, भेद – भाव कर समाज को खंड – खंड कर देगी।

दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह ने सदन के अंदर बाबा साहब को अपमानित करने का काम भी किया है, और देश में मनुस्मृति थोपना चाहती है।

आज महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर के भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है,सिवाय नफरत फैलाने का।

आगे उन्होंने कहा कि भाकपा माले का बदलो बिहार महजुटान रैली 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने जा रहा है । हम लोगों को रैली की तैयारी में आज से ही लग जाना होगा।गांव – गांव मीटिंग कर एक – एक ब्रांच का बैठक करनी होगी।

कामरेड विनोद मिश्र के 26वें स्मृति दिवस से सभी लोकल ब्रांच कमेटी में 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक अभियान चलेगी जिसमें ब्रांच बैठक नवीकरण,सदस्यता भर्ती,लोकयुद्ध वार्षिक ग्राहक बनानी है।

संकल्प सभा में बबुआ नंद यादव, विग़न दास,राजेश सिंह,रविंद्र यादव उर्फ गोरख लालदेव यादव,सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता ने पुष्पांजलि की।

भवदीय

अवधेश यादव

भाकपा माले ,प्रखण्ड सचिव, कुर्था

Check Also
Close