
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
युवा नेता अध्यक्ष मगध विश्वविद्यालय उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में आज मगध विश्वविद्यालय में SBAN कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ पुतला दहन किया गया , ज्ञात होगी एसबीएन कॉलेज के प्राचार्ज लगातार छात्रों का दोहन कर रहे हैं।
नामांकन के नाम पर छात्र-छात्राओं से वसूली कर रहे हैं एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर आज मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रति कूलपति को ज्ञापन सोपा गया और उन्हें दो दिनों का मोहलत दिया गया।
अगर दो दिनों के अंदर एसबीएन कॉलेज के प्रिंसिपल को सस्पेंड नहीं किया गया और छात्रों से लिए गए नामांकन के नाम पर पैसा को वापस नहीं किया गया। उत्तम कुशवाहा नेक हा कि तो इस प्रकरण को बिहार के मुख्य नीतीश कुमार जी के समक्ष रखा जाएगा
मुख्य मांगे
(1)SBAN कॉलेज लॉरी के प्राचार्ज को अभिलंब बर्खास्त किया जाए
(2)एससी ,एसटी छात्र एवं समस्त वर्ग की छात्राओं का नामांकन शुल्क को अभिलंब वापस किया जाए,
(3) एसबीएन कॉलेज लॉरी के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन में हुई धांधली को जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई किया जाए ।
इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर शशी प्रताप शाही जी ने कहा कि आप सभी की छात्रों की मांग सही है और इस पर दोषियों पर कार्रवाई होगी दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा और छात्रों के हित में फैसला होगा।