Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
जमुईबिहारराज्य

झाझा के बोस बगान क्रिकेट मैदान मे जिलास्तरीय टूर्नामेंट का BDO रवि जी, उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव, प्रतिनिधि चंदन मथुरी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज झाझा के बोस बगान में दुनियां का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका पहला मैच कटौना बनाम सोनो के बीच खेला गया।
सबसे पहले प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रवि जी एवम् अन्य प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए उन लोगों का हौसला बढ़ाया। जैसा कि आप जानते हैं युवाओं का सबसे लोकप्रिय खेल अब क्रिकेट बन गया।

अभाव में भी हमारे खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और, जिला, प्रखण्ड का नाम रौशन कर रहे हैं।

उप प्रमुख प्रतिनिधि रविन्द्र यादव ने बताया कि आज बच्चों के खेल के मैदान पर भी भू माफियाओं की बुरी नजर है? आखिर बच्चे खेलेंगे नहीं तो बिकास कैसे करेंगे, मजबूत कैसे बनेंगे?

तो वही चन्दन मथुरी ने भी चिन्ता जाहिर की। उधर, आंदोलन के लिए फेमस फ़ुटल कपार ने कहा कि हमारे बच्चों के लिए जो खेल के मैदान हैं कमसे कम उसकी कोई सौदेबाजी नहीं करें यदि ऐसा किया गया तो हम जन आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

झाझा के प्रखंड विकास पदाधिकारी रवी कुमार जी कहा कि बच्चों के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा हम करेंगे।
वैसे भी BOD रवि जी पब्लिक से दोस्ती करने वाले और समस्या को खुद देखने और सुनने वाले अधिकारी है।


वहीं सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द कुमार ने भी बच्चों के खेल मैदान को बेचे जाने की बात पर, पर चिंता जाहिर की।

खबर भेजे जाने तक मैच जारी था।

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से,झाझा प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधी रविन्द्र कुमार यादव, पंचायत समिती प्रतीनिधी चन्दन माथुरी ,सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द कुमार, समाजसेवी बिनोद यादव ऊर्फ फूटल कपार एवं कई गणमान्य और कमेटी लोग ऊपस्थित रहे।
बता दें कि इस मैच का आयोजन बरमसिया के स्टार क्रिकेट क्लब बोस बागान बरमसिया ने किया था।

Check Also
Close