
ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
सम्राट जरासंध की रेत से कलाकृति बनाने वाले सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को श्री जरासंध धाम प्रबंध समिति राजगीर के द्वारा सम्मानित किया गया। श्री जरासंध धाम प्रबंध समिति और जिला प्रशासन नालंदा के समन्वय से राजगीर महोत्सव में सैंड आर्ट से जरासंध जी की आकृति बनाने का निर्णय लिया गया था।राजगीर महोत्सव के दौरान लाखों लोगों ने इस कलाकृति को देखा।
मौके पर राजगीर एसडीओ कुमार ओम केशवर, जरासंध धाम प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर भारती, उप सचिव नंदलाल सिंह, राजगीर नगर पार्षद चंद्रवंशी सविता कुमारी, चंद्रवंशी महासभा युवा जिलाध्यक्ष विष्णु चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, बबलू कुमार, दीपक कुमार, कमलेश कुमार, कृष्णा चंद्रवंशी आदि द्वारा फूल माला पहना कर कलाकार का मान सम्मान बढ़ाया गया।