अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
जिला अरवल प्रखंड कलेर ग्राम उपाध्याविगहा श्री कामदेव चंद्रवंशी, शान्ती देवी जी के धान के पुंज में बीते दिनों अचानक आग लग गई थी।
उपाध्याविगहा के श्री सत्रुधन चंद्रवंशी जी के द्वारा जानकारी मिलने के बाद मैं घटना स्थल गया और पीड़ित श्री परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली और साथ में जिला अध्यक्ष चंद्रवंशी चेतना मंच अमित चंद्रवंशी, स्थानीय सरपंच वीरेंद्र चंद्रवंशी, गणेश साव, कौशलेंद्र चंद्रवंशी, वरुण चंद्रवंशी।
आनंद कुमार चंद्रवंशी
(पूर्व जिला पार्षद)
प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रवंशी चेतना मंच बिहार
उपाध्यक्ष भाजपा अरवल