Saturday 28/ 12/ 2024 

Dainik Live News24
मीनाक्षी जेसानी चंद्रा पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा बनींचिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय के घर ED की रेड, तीन शहरों में छापेमारीबीते दिन अचानक लगी धान की पुंज में आग, परिजनों से मिले आनंद कुमार चंद्रवंशीआर्थिक सुधार के जनक को भाव भीनी श्रद्धांजलिसोनो पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालु लदा तीन जुगाड़ गाड़ी सहित एक ट्रेक्टर वाहन जप्तपूर्व प्रधानमंत्री के निर्धन पर शोक सभा का हुआ आयोजनजसौली से बाइक में छुपा कर ला रहे गांजा के साथ दो तस्कर गिरफतारस्मार्ट मीटर का वरीयता समाप्त किया जाय,तथा 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाय:- अवधेश यादवकोआथ व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीदारी शुरूएसटीएफ के नेतृत्व में मील संचालक पर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.17 लाख जुर्माना
अरवलबिहारराज्य

बीते दिन अचानक लगी धान की पुंज में आग, परिजनों से मिले आनंद कुमार चंद्रवंशी

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

जिला अरवल प्रखंड कलेर ग्राम उपाध्याविगहा श्री कामदेव चंद्रवंशी, शान्ती देवी जी के धान के पुंज में बीते दिनों अचानक आग लग गई थी।

उपाध्याविगहा के श्री सत्रुधन चंद्रवंशी जी के द्वारा जानकारी मिलने के बाद मैं घटना स्थल गया और पीड़ित श्री परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली और साथ में जिला अध्यक्ष चंद्रवंशी चेतना मंच अमित चंद्रवंशी, स्थानीय सरपंच वीरेंद्र चंद्रवंशी, गणेश साव, कौशलेंद्र चंद्रवंशी, वरुण चंद्रवंशी।

आनंद कुमार चंद्रवंशी

   (पूर्व जिला पार्षद)

प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रवंशी चेतना मंच बिहार 

उपाध्यक्ष भाजपा अरवल

Check Also
Close