[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
खेलबिहारराज्य

बक्सर को 2- 0 से हरा कर रोहतास ने फाइनल में प्रवेश किया

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को माँ आशावारी फुटबॉल क्लब के बैनर तले दूसरा सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया।

दूसरा सेमी फाइनल बक्सर बनाम रोहतास के बीच खेला गया। जिसमें रोहतास के टीम ने टॉस जीतकर साइड लेकर खेलना शुरू किया।

रोहतास की टीम ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से पहले विपक्षी टीम गोल दागा। बक्सर को 2-0 से हराकर रोहतास की टीम फाइनल में प्रवेश किया। जिसका मुकाबला 31दिसंबर को यूपी की टीम बारे से होगा।

जिसका उदघाटन विशेष अतिथि द डीपीएस के निदेशक अखिलेश कुमार ने फीता काटकर किया।वहीं फुटबॉल को अपने पैरों से किक मारकर खेल का शुरुआत कराया।

उद्घाटन के पूर्व भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयि को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उसके बात सुशासन दिवस के अवसर पर पद यात्रा निकली गई।

मौके पर मनोज कुमार सिंह,शैलेश मिश्रा,पिंटू मिश्रा, रामजी तिवारी विवेक सिंह राजपूत, चारों धाम मिश्रा, राजू पाठक, पीके मिश्रा,मुखिया धनजी शर्मा ,संतोष कुमार, उसरी बीडीएस कालेन्द्र कुमार,गुड्डू तिवारी,मनोज कुशवाहा, परवेज सिद्दीकी,सोनू सिंह, सुजीत सिंह, गुड्डू सर, डॉ आलम,हारून खान,संजय सिंह गोविंदा सिंह आदि मौजूद थे।मैच रेफरी अनुराग कुमार ,लाइंस मैंन धुनमुन सिंह, शुभम तिवारी एवं उद्घोषक गुड्डू गुप्ता रहे।

आयोजक मंडल में गुड्डू सिंह, सनी सिंह, प्रकाश सिंह, गोलू सिंह,बीटू तिवारी, मुन्ना कुशवाहा, मिलन सिंह, राजू लाल,अरविंद लाल,बड़े पाठक,हैदर अली सहित कई लोग रहे।

Check Also
Close