Monday 16/ 06/ 2025 

Dainik Live News24
महाप्रबंधक (GM) छत्रसाल सिंह ने हाजीपुर के रेल आवासों का (रेलवे कॉलोनी) का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजासदस्यता अभियान को गति देने मध्य प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे अपना दल (एस) प्रदेश प्रभारी आर. बी. सिंह पटेलविश्व बाल श्रम निषेध दिवस एवं ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजनमंत्री जमाखान का हुआ भव्य स्वागतजिलाधिकारी ने महनार में बाढ़ पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देशनरेंद्र मोदी जी के खंड काल में हर योजना का केंद्र बिंदु है “गरीब” :- अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री बीस सूत्री की पहली बैठक में आयोजित, कई पदाधिकारी रहे गायबसाप्ताहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजनजिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया निरीक्षणएफएलसी कार्य का निरीक्षण करने वेयरहाउस पहुंचीं जिलाधिकारी वर्षा सिंह
खेलबिहारराज्य

बक्सर को 2- 0 से हरा कर रोहतास ने फाइनल में प्रवेश किया

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को माँ आशावारी फुटबॉल क्लब के बैनर तले दूसरा सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया।

दूसरा सेमी फाइनल बक्सर बनाम रोहतास के बीच खेला गया। जिसमें रोहतास के टीम ने टॉस जीतकर साइड लेकर खेलना शुरू किया।

रोहतास की टीम ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से पहले विपक्षी टीम गोल दागा। बक्सर को 2-0 से हराकर रोहतास की टीम फाइनल में प्रवेश किया। जिसका मुकाबला 31दिसंबर को यूपी की टीम बारे से होगा।

जिसका उदघाटन विशेष अतिथि द डीपीएस के निदेशक अखिलेश कुमार ने फीता काटकर किया।वहीं फुटबॉल को अपने पैरों से किक मारकर खेल का शुरुआत कराया।

उद्घाटन के पूर्व भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयि को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उसके बात सुशासन दिवस के अवसर पर पद यात्रा निकली गई।

मौके पर मनोज कुमार सिंह,शैलेश मिश्रा,पिंटू मिश्रा, रामजी तिवारी विवेक सिंह राजपूत, चारों धाम मिश्रा, राजू पाठक, पीके मिश्रा,मुखिया धनजी शर्मा ,संतोष कुमार, उसरी बीडीएस कालेन्द्र कुमार,गुड्डू तिवारी,मनोज कुशवाहा, परवेज सिद्दीकी,सोनू सिंह, सुजीत सिंह, गुड्डू सर, डॉ आलम,हारून खान,संजय सिंह गोविंदा सिंह आदि मौजूद थे।मैच रेफरी अनुराग कुमार ,लाइंस मैंन धुनमुन सिंह, शुभम तिवारी एवं उद्घोषक गुड्डू गुप्ता रहे।

आयोजक मंडल में गुड्डू सिंह, सनी सिंह, प्रकाश सिंह, गोलू सिंह,बीटू तिवारी, मुन्ना कुशवाहा, मिलन सिंह, राजू लाल,अरविंद लाल,बड़े पाठक,हैदर अली सहित कई लोग रहे।

Check Also
Close