Wednesday 07/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान 
खेलबिहारराज्य

बक्सर को 2- 0 से हरा कर रोहतास ने फाइनल में प्रवेश किया

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के खेल मैदान में शुक्रवार को माँ आशावारी फुटबॉल क्लब के बैनर तले दूसरा सेमीफाइनल मैच का आयोजन किया गया।

दूसरा सेमी फाइनल बक्सर बनाम रोहतास के बीच खेला गया। जिसमें रोहतास के टीम ने टॉस जीतकर साइड लेकर खेलना शुरू किया।

रोहतास की टीम ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से पहले विपक्षी टीम गोल दागा। बक्सर को 2-0 से हराकर रोहतास की टीम फाइनल में प्रवेश किया। जिसका मुकाबला 31दिसंबर को यूपी की टीम बारे से होगा।

जिसका उदघाटन विशेष अतिथि द डीपीएस के निदेशक अखिलेश कुमार ने फीता काटकर किया।वहीं फुटबॉल को अपने पैरों से किक मारकर खेल का शुरुआत कराया।

उद्घाटन के पूर्व भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयि को पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उसके बात सुशासन दिवस के अवसर पर पद यात्रा निकली गई।

मौके पर मनोज कुमार सिंह,शैलेश मिश्रा,पिंटू मिश्रा, रामजी तिवारी विवेक सिंह राजपूत, चारों धाम मिश्रा, राजू पाठक, पीके मिश्रा,मुखिया धनजी शर्मा ,संतोष कुमार, उसरी बीडीएस कालेन्द्र कुमार,गुड्डू तिवारी,मनोज कुशवाहा, परवेज सिद्दीकी,सोनू सिंह, सुजीत सिंह, गुड्डू सर, डॉ आलम,हारून खान,संजय सिंह गोविंदा सिंह आदि मौजूद थे।मैच रेफरी अनुराग कुमार ,लाइंस मैंन धुनमुन सिंह, शुभम तिवारी एवं उद्घोषक गुड्डू गुप्ता रहे।

आयोजक मंडल में गुड्डू सिंह, सनी सिंह, प्रकाश सिंह, गोलू सिंह,बीटू तिवारी, मुन्ना कुशवाहा, मिलन सिंह, राजू लाल,अरविंद लाल,बड़े पाठक,हैदर अली सहित कई लोग रहे।

Check Also
Close