रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा बाजार समिति के मैदान में स्वर्गीय राहुल बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जो की 3 जनवरी को आरा बनाम आकाशी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।
मैच आठ ओवर कथा पहले बल्ले करते हुए आकाशी के टीम ने 8 ओवर में 51 रन बनाकर आरा को टीम को 52 रन बनाने के लिए लक्ष्य दिया जो की आरा के टीम ने 8 ओवर में 34 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।
आकाशी के टीम जीत हासिल कर ली फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद रविशंकर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया।
गया मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज आकाशी के टीम के युवराज सिंह को दिया मौके पर उपस्थित उपसभापति धनजी सिंह,पवन कुमार, अजीत प्रसाद, वीर बहादुर सिंह सिंह कई लोग मौजूद थे।