Monday 06/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
डाक्टर शंकर प्रसाद सिंह ने किया नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवा का वितरणघर से नाबालिग लड़की गायब, चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्जबालू लदे ट्रैक्टर ट्राली नहीं जाने देने पर मारपीट, सात घायल, बीस नामजदशेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के उच्च विद्यालय कुठौत में खेल कूद के दौरान, ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं हुए बेहोशकराके के ठंड में असहाय लोगों के बीच पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार ने बाटे कंबलबिहार के उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर बनाई कलाकृति बनी आकर्षणशराब कांड में फरार चल रही तीन महिला अभियुक्त समेत पांच गिरफ्तारसोनो प्रखंड के चहुंओर घिरे पहाड़ों से निकली बर्फीली हवायों ने बढ़ाई ठंडजगनारायण दूबे प्लस टू विद्यालय कोआथ का धूम धाम से मनाया गया 99 वा स्थापना दिवसबभनौल पैक्स चुनाव में दूसरी बार जीते अमित चौबे उर्फ़ भोला चौबे
खेलबिहारराज्यरोहतास

आरा बनाम आकाशी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, आकाशी की टीम ने हासिल की मैच जीत

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा बाजार समिति के मैदान में स्वर्गीय राहुल बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जो की 3 जनवरी को आरा बनाम आकाशी के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया।

मैच आठ ओवर कथा पहले बल्ले करते हुए आकाशी के टीम ने 8 ओवर में 51 रन बनाकर आरा को टीम को 52 रन बनाने के लिए लक्ष्य दिया जो की आरा के टीम ने 8 ओवर में 34 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।

आकाशी के टीम जीत हासिल कर ली फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद रविशंकर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया।

गया मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज आकाशी के टीम के युवराज सिंह को दिया मौके पर उपस्थित उपसभापति धनजी सिंह,पवन कुमार, अजीत प्रसाद, वीर बहादुर सिंह सिंह कई लोग मौजूद थे।

Check Also
Close