अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
मकर संक्रांति आने को है, कुर्था बाजार में श्रीराम तिलकुट भंडार में सैकड़ो मजदूर लोग कार्यरत हैं, इसके व्यवस्थापक सुदर्शन जी एवं रितेश कुमार ने बताया कि कि आज के डेट में गया का एवं रमणn का से भी अच्छा तिलकुट हम कारीगरों द्वारा तैयार करके बेचते हैं।
हमारे कुर्था बाजार केलवे किंजर मोतीपुर मानिकपुर बहुत दूर-दूर के व्यापारी इनकी दुकान से तिलकुट का खरीदारी करके ले जाते हैं एवं बेचते हैं, श्री राम नाम का तिलकुट बहुत ही मशहूर है हम बहुत ही स्वादिष्ट एवं गुणवत्ता से भरा हुआ है।
इस संबंध में व्यवस्था पक ,सुदर्शन जी ने बताया कि, से गरीब मजदूर लाचार लोगों को मैं रोजगार भी दे रहा हूं एवं उन लोगों को खाना पीना एवं उचित मजदूरी भी मैं देता हूं, मेरा तिलकुट स्वादिष्ट एवं गुणवत्ता से भरा हुआ है।
इसका स्वादिष्ट बहुत ही मजेदार है, यही कारण है कि प्रतिदिन हमारे दुकान का सारा तिलकुट सेल हो जाता है। एक बार आकर आप लोग श्री राम तिलकुट का स्वादिष्ट का जरूर चेक करे।