[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

ग्राम पंचायत विकास योजना के सफल संचालन के लिए GPPFT फोरम का गठन

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा प्रखंड के ग्राम पंचायत नोनसारी में विकास योजना के सफल संचालन और पंचायत स्तरीय लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पंचायत स्तरीय GPPFT फोरम के गठन के लिए बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुखिया रंजीत पासवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में नोनसरी पंचायत के सचिव राहुल कुमार पंचायत उप मुखिया, रितेश कुमार पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी, गांधी फेलो आदर्श सिंह, ANM मालती कुमारी, CHO संगम कुमारी HWC शिश्रीत, आवास सहायक आदि प्रमुख लोगो ने भाग लिया।

नीति आयोग के सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी ने पंचायत के चिन्हित विषयों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि पंचायत को कैसे मॉडल पंचायत बनाया जा सकता है।

इसके साथ ही स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के सूचकांकों में सुधार कैसे लाया जाए, इस पर भी चर्चा की गई।

CHO संगम कुमारी ने परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात जांच, और कुपोषण के मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी।

मुखिया एवं पंचायत सचिव ने पंचायत के चिन्हित थीम पर विस्तार पूर्वक बताया एवं 26 जनवरी के ग्राम सभा मे शामिल किये जाने वाले स्वास्थ्य के थीम की रूपरेखा भी तैयार किया गया।

बैठक में सर्वसहमति से GPPFT फोरम के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई और ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण प्रक्रिया में सम्मिलित किए जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक में सभी वार्ड सदस्य, सभी रोजगार सेवक, विकाश मित्र, किसान सलाहकार, स्वछता पर्वेच्छक सेविका दीदी, जीविका के सदस्य और पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अर्जुन गोस्वामी, सचिव राहुल कुमार, उप मुखिया, रितेश कुमार सभी सेविका, आशा, जीविका दीदी, वार्ड सदस्य, ने प्रमुखता से भाग लिया।

Check Also
Close