[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
खगड़ियाबिहारराज्य

समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायक

  • पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी बाबू 

रिपोर्ट एस के वर्मा

खगड़िया। समाहरणालय, खगड़िया के कार्यालय अधीक्षक (अ०प्रा०) कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा की पुण्य तिथि पर केo पीo वीo सोशल डेवलेपमेंट एंड रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा (ज्येष्ठ पुत्र – स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा) ने की।

सर्व प्रथम डॉ वर्मा ने स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और कहा समाहरणालय में वर्षों तक अपनी सेवा देकर लोगों के जनहित में अनेक कार्य किए जिसे भुलाया नहीं जा सकता। वे अपने कार्यकलाप से अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों के बीच काफ़ी लोकप्रिय रहे।

खगड़िया सदर विधायक पूनम देवी यादव ने दिवंगत कमलेश्वरी बाबू के प्रति शोक संवेदना प्रकार करती हुई कही कि कमलेश्वरी बाबू अपने कार्य काल में जिले के गरीब, दबे कुचले, पिछड़े, अति पिछड़े और अनुसूचित जाति के लोगों को हमेशा जरूरत से ज्यादा मदद किया करते थे।

समय समय पर जरूरत मंद लोगों को सरकारी योजना से लाभ उठाने हेतु तौर तरीका भी बताया करते थे।

वे हमेशा अपने आपको जनता का सेवक समझे, सरकारी अधिकारी नहीं। यही वजह है जिले में आज भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा हुआ करती है।

पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कमलेश्वरी बाबू की तरह ही उनके दोनों पुत्र डॉ अरविन्द वर्मा और अरुण वर्मा सामाजिक सेवा कार्य में लगे रहते हैं।

इसके साथ साथ पत्रकारिता के माध्यम से जनोपयोगी समस्याओं को उजागर कर अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं। आर्किटेक सम्बवीर ने कहा कमलेश्वरी बाबू एक ईमानदार अफ़सर के साथ साथ आम जनता के हिमायती थे। उनसे हमारा पारिवारिक संबंध रहा है।

वे हमेशा से हमलोगों का मार्गदर्शन करते रहे, जिसे मैं कदापि नहीं भूला सकता। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख थे।

पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, आर्किटेक सम्बवीर, कौशल किशोर, डॉ अरविन्द वर्मा, अरुण वर्मा, रितेश वर्मा, राजा वर्मा, सदर अस्पताल के अभिलाष, महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, मुन्नी देवी, किरण सिंह, अभिलाषा, मनोज भगत, दीपक जायसवाल, महेश्वर चौधरी, सुबोध प्रसाद तथा नूतन देवी आदि।

Check Also
Close