Sunday 11/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
भारत नेपाल सीमा पर कड़ी निगरानी, हो रहा लगातार वाहन जांचप्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का भाजपा महामंत्री के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागतबिहार में नहीं थम रहा है घूसखोरी..उप राष्ट्रपति के निजी सचिव डॉ आलोक रंजन घोष सहित 35 आई ए एस जाएंगे मसूरी, 25 दिनों की ट्रेनिंग लेनेमध्यान भोजन योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर सीतामढ़ी डीएम ने की कारवाईसंत शिरोमणि रैदास जी के प्रतिमा का विखंडन करना घोर मनुवादी मानसिकता:- मनोजपाकिस्तानी हमले को ध्वस्त करने पर मैनाटाड़ में जश्न, लोगों ने भारतीय सेना को किया सलामआग से नौ घर सहित लाखों की संपत्ति खाक, लिपनी बिन टोली की घटनामोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया जनता दरबार, प्राप्त हुए कुल 38 आवेदनविश्व रेड क्रॉस दिवस पर पर्यावरण भारती द्वारा पौधारोपण
बिहारराज्यसुपौल

8 टन रेत पर 10 फिट ऊंचे मुख्यमंत्री अपनी तस्वीर को देख नीतिश कुमार ने मधुरेंद्र संग खिंचवाई फोटो

  • प्रगति यात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण बनी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति
  • सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक करने के लिए रेत पर बनाई कलाकृति

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सुपौल जिले के बकौल पंचायत में 8 टन रेत पर 10 फिट ऊंचे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की मनमोहक तस्वीर उकेरी, जिसे देखने पहुंचे सूबे के मुखिया ने कलाकृति की सराहना करते दी बधाई।

ब्यूरो रिपोर्ट सुजीत कुमार 

सुपौल। बिहार प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सुपौल जिले में पहुंचे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और समीक्षा की।

वही हर खास अवसरों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति से सुर्खियों में चर्चा रहने वाले रेत के जादूगर चंपारण के लाल अंतर्राष्ट्रीय युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर से अपनी बेमिसाल कलाकृति के माध्यम से जल जीवन और हरियाली को बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया हैं।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान पहली बार जिला प्रशासन सुपौल के बुलावे पर बकौर पंचायत के परसौनी गांव में स्थित पूरणवास महादेव मंदिर परिसर में अपनी दो दिनों के कठिन परिश्रम के बाद 8 टन बालू के रेत पर 10 फिट ऊंचे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की मनमोहक तस्वीर उकेरी है और हैच टैग लगाकर लिखा है प्रगति पुरूष नीतिश कुमार।

इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी रेत कलाकृति के माध्यम से जल जीवन हरियाली बचाने का अनोखा संदेश भी दिया हैं। यह कलाकृति प्रगति यात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

हजारों की संख्या में लोग रेत कलाकार मधुरेंद्र की इस कलाकृति के साथ अपने मोबाईल फोन में सेल्फी लेते नजर आये। रेत पर बनी यह सोशल मीडिया पर खुब वायरल भी हो रही हैं।

बता दें कि बिहार प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सरकारी योजनाओं के समीक्षा के दौरान सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार द्वारा जन जागरुकता के लिए रेत पर बनाई गई जल जीवन हरियाली जैसे मनमोहक कलाकृति को देख कुछ देर तक निहारते रहे।

बिहार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कलाकृति की सराहना करते मधुरेंद्र को पीठ थपथपाकर बधाई देते सेल्फी भी खिंचवाई।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र अक्सर मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के बिहार भ्रमण कार्यक्रम के तहत अपनी विशेष कलाकृतियों से लोगों को जागरूक करने में माहिर हैं।

बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र हमेशा देश विदेशों में हुए प्रकृति घटनाएं, महापुरुषों की जंयती व पुण्यतिथियों, जवलंत विषयों तथा सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं पर तुरंत अपनी विशेष कलाकृति प्रस्तुत कर समाज को सकारात्मक संदेश देते रहते हैं।

इनके झोली में अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल अवॉर्ड, वैश्विक शान्ति सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव सम्मान, अंतर्राष्ट्रीय राजगीर महोत्सव सम्मान, राष्ट्रपति कलाम यूथ अवॉर्ड, भारत नेपाल मैत्री सम्मान, बिहार गौरव, चम्पारण रत्न, यूथ आईकॉन, आम्रपाली सम्मान, वैशाली गणराज्य, मगध रत्न, शाहिद सम्मान सहित सैकड़ों एवार्ड हासिल कर चुके हैं।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बिहार लोकसभा चुनाव 2019, बिहार विधानसभा 2020 और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021- 22 के ब्रांड एंबेसडर सहित अंतर्राष्ट्रीय रेत कला उत्सव के विजेता भी रह चुके हैं।

इसके अलावे वर्ष 2023 में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार का नाम बिहार के महान हस्तियां बुक में नाम दर्ज हुआ। उनकी कई रेत की मूर्तियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने दुनियां भर में करीब एक दर्जन से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र सार्क देश नेपाल के विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मेला, अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव ओड़िसा, विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला, बिहार के राजगीर महोत्सव, बौध महोत्सव गया।

थावे महोत्सव, मंदार महोत्सव बांका, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, सहित देश विदेशों में सैकड़ों सरकारी व गैरसरकारी आयोजनों में अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन कर बिहार के साथ भारत का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हैं।

मौके पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार, उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, सुपौल डीएम कौशलेंद्र कुमार, एसपी शैशव यादव, डीडीसी सुधीर कुमार, समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, राजनैतिक हस्तियों व आमलोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की प्रशंशा करते बधाई दी।

Check Also
Close