[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
अरवलटॉप न्यूज़बिहारराज्य

निष्पक्ष पत्रकारिता स्वच्छ राष्ट्र निर्माण में सहायक: उत्तम कुशवाहा

पत्रकार सम्मान समारोह में शामिल हुए जिले भर के पत्रकार

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

कुर्था, निष्पक्ष पत्रकारिता स्वच्छ राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है चुकी पत्रकार समाज का आईना होता है पत्रकारों के माध्यम से ही देश दुनिया व समाज में घटित हो रही घटनाएं व कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल होती है।

उक्त बातें शनिवार को अरवल जिले के किंजर प्रकाश मैरिज हॉल में आयोजित संतोष वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सह जद यू के वरिष्ठ नेता यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कही साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जीवन का वह मिठास है।

जिसमे देश दुनिया व समाज के लोगों को तमाम प्रकार की जानकारियां हासिल हो पाती है एक कहावत है जहां न जाए रवि वहां जाए कबि के पद्धति पर पत्रकार अपनी कार्यो को अंजाम देते है।

इसी प्रकार पत्रकार को उन सारी जानकारियां हासिल होती है जो खबर के माध्यम से लिपिबद्ध कर आम जनमानस को परोसते हैं हालांकि वर्तमान समय में पत्रकारिता काफी कठिन दौर से गुजर रहा है आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले चिंताजनक है।

चुकी पत्रकार तमाम परेशानियों व कठिन दौर से गुजरते हुए भी अपने पत्रकारिता से जुड़े पेशे को बखूबी से निभाते हैं हालांकि इन्हें मामूली पारिश्रमिक मिलता है बावजूद वह अपने कार्य को पूरे निष्पक्षता से करते हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि खासकर के प्रखंड व अंचल सतर के पत्रकारों की हालत बेहद दुखद है जो आंचलिक स्तर पर पत्रकार कार्य करते हैं उन्हें मामूली पारिश्रमिक मिलता है।

बावजूद वह अपने कार्य ईमानदारी पूर्वक करते हैं ऐसे में मैं पूरे पत्रकार को दिल से सैल्यूट करता हूं की इतनी परेशानियां झेलते हुए भी वह हमलोगों के बीच कई महत्वपूर्ण खबर परोशते हैं।

हालांकि पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सह जदयू के वरिष्ठ नेता यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने जिले भर के आए दर्जनों पत्रकारों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

वही कार्यक्रम के अध्यक्षता उत्तम कुशवाहा ने की जबकि संचालन शिक्षक रंजीत कुमार के द्वारा किया गया।

इस मौके पर जद यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, जातीय नेता गुड्डू पटेल सकेत शर्मा शैलेश शर्मा प्रोफेसर सुरेश श्रीवास्तव के अलावा पत्रकार सुजीत कुमार सोनी, निशांत मिश्रा, संजय सोनार,राजेश चंद्रा रंजन कुमार, दिलिप कुमार,संजय सिंह,अजीत शेखर,राजेश रंजन,ज्योति कश्यप, अंजनी कुमार,सुशिल कुमार, एवं जिले के कई पत्रकार उपस्थित है।

Check Also
Close