
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
- नेता आते गए वोट लेते गए और विकास के नाम पर जनता को मिलता रहा सिर्फ
- MLA श्रेयसी सिंह ने कर दिया ऐसा काम जिससे जिले की जनता को मिलेगा बहुत आराम।
- 70 करोड़ की राशि की मिली प्रशासनिक स्वीकृति ।
जमुई की लोकप्रिय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह के ईमानदार प्रयास से वर्षों बाद जमुई शहर को जलजमाव से मुक्ति मिलने की उम्मीद से पुरे शहर वासियों में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है! जमुई में जल जमाव की समस्या से पुरे शहर न सिर्फ परेशान था बल्कि पूर्व के कई जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई।
लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी!सुश्री सिंह ने अपने विधानसभा चुनाव के दौरान ही नगर वासियो को जलजमाव से मुक्ति का भरोसा दिलाये थे!जो सुश्री सिंह के प्रयास से पूर्ण होते दिख रहा है!पिछले 2-3 वर्ष पूर्व से ही इस दिशा में कार्य शुरू हो गया था।
इस हेतु विधायक सुश्री सिंह ने भाजपा के कद्धावर नेता व बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री श्रीमान नितीन नवीन जी से मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए निवेदन किए थे!जिसके परिणामस्वरूप अंततः हुडको ने 70करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी!
जिसके फलस्वरुप जमुई शहर में अपशिष्ट पानी के समुचित निस्तारण के लिए एसटीपी योजना के तहत दो जगहों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एक पंपिंग स्टेशन और इंटरसेप्शन एंड डायवर्जन के निर्माण और संचालन कार्य का संवेदक और बुडको के बीच आज एग्रीमेन्ट हो गया है!इस परियोजना से जमुई शहर में अपशिष्ट जल के निस्तारण की समस्या पूर्णतः समाप्त हो जाएगी।
इस पुनीत और ऐतिहासिक कार्य के लिए हम जमुई नगर वासियो सहित सम्पूर्ण जिले की और से माननीय नगर विकास मंत्री श्री नितिन नवीन जी एंव लोकप्रिय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।




















