[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

जमुई नगर परिषद को मिलेगी जलजमाव से मुक्ति, अभी तक किसी नेता का नहीं था ध्यान

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

  • नेता आते गए वोट लेते गए और विकास के नाम पर जनता को मिलता रहा सिर्फ
  • MLA श्रेयसी सिंह ने कर दिया ऐसा काम जिससे जिले की जनता को मिलेगा बहुत आराम।
  • 70 करोड़ की राशि की मिली प्रशासनिक स्वीकृति ।

जमुई की लोकप्रिय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह के ईमानदार प्रयास से वर्षों बाद जमुई शहर को जलजमाव से मुक्ति मिलने की उम्मीद से पुरे शहर वासियों में ख़ुशी की लहर देखी जा रही है! जमुई में जल जमाव की समस्या से पुरे शहर न सिर्फ परेशान था बल्कि पूर्व के कई जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई।

लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी!सुश्री सिंह ने अपने विधानसभा चुनाव के दौरान ही नगर वासियो को जलजमाव से मुक्ति का भरोसा दिलाये थे!जो सुश्री सिंह के प्रयास से पूर्ण होते दिख रहा है!पिछले 2-3 वर्ष पूर्व से ही इस दिशा में कार्य शुरू हो गया था।

इस हेतु विधायक सुश्री सिंह ने भाजपा के कद्धावर नेता व बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री श्रीमान नितीन नवीन जी से मिलकर इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए निवेदन किए थे!जिसके परिणामस्वरूप अंततः हुडको ने 70करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी!

जिसके फलस्वरुप जमुई शहर में अपशिष्ट पानी के समुचित निस्तारण के लिए एसटीपी योजना के तहत दो जगहों पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एक पंपिंग स्टेशन और इंटरसेप्शन एंड डायवर्जन के निर्माण और संचालन कार्य का संवेदक और बुडको के बीच आज एग्रीमेन्ट हो गया है!इस परियोजना से जमुई शहर में अपशिष्ट जल के निस्तारण की समस्या पूर्णतः समाप्त हो जाएगी।

इस पुनीत और ऐतिहासिक कार्य के लिए हम जमुई नगर वासियो सहित सम्पूर्ण जिले की और से माननीय नगर विकास मंत्री श्री नितिन नवीन जी एंव लोकप्रिय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Check Also
Close