[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
बिहारराज्यरोहतास

राजद अरवल द्वारा हुआ कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह पखवाड़ा का आयोजन

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

आज दिनांक 29/01/2025 को कुर्था विधानसभा क्षेत्र के शाहगंज गांव में राष्ट्रीय जनतादल किसान प्रकोष्ठ अरवल के द्वारा जन नायक करपुरी ठाकुर जयंती समारोह पखवाङा आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की संचालन जिला महासचिव रामनारायण सिंह उर्फ मंडल जी ने किया।

मौके पर सैकङों ग्रामीण उपस्थित होकर भारत रत्न जन नायक करपुरी ठाकुर जी के सम्मान में माल्यार्पण कर उनके द्वारा गरीबों दलितों पिछड़ों अतिपिछड़ा समाज के लिए एवं सभी के हित के लिए कार्य किए लेकिन कुछ लोग उनको अपमानित और पङतारीत किया।

आज वे लोग भी उनके सम्मान में धङियाली आंसू बहाकर गरीबों बंचित समाज में सेंध लगाकर सता पर काबिज हो गए लेकिन सच्चाई उजागर हो रहा है कि समाजिक न्याय के योद्धा जन नायक करपुरी ठाकुर के असली विरासत कौन है।

इस बिहार के धरती से मात्र एक नेता जन प्रिय श्री लालू प्रसाद यादव इनके अनुपस्थिति में इनके विचार धारा को आगे बढ़ाया और एक कदम आगे बढ़कर इनके लोगों के लिए संघर्ष कर न्याय दिलाया आज श्री लालू प्रसाद यादव को षंडयंत्रकारीयो ने इसके ऐवज में फंसाया और श्री लालू प्रसाद यादव जी के आवाज को बंद करने का प्रयास किया।

लेकिन सच्चाई के रास्ते पर डटे रहे और आज हमारे नेता के समाजिक न्याय विचार धारा को तेजस्वी जी आगे ले जाने के लिए कटिबद्ध है।

श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी बिहार में अपने राजनीतिक के कम दिनों में बिहार के आम आवाम के लिए कर दिया ये बिहार ही नहीं पुरे भारत बर्ष के लोगों के हृदय में बस गए मात्र सत्रह मिहेने जो कर दिखाया।

वह नीतीश कुमार भाजपा के साथ मिलकर 17 बरसों में नहीं कर पाए बिहार के युवा वर्ग पढ़ लिखकर रोजगार के लिए तङप रहे थे तेजस्वी जी ने कहा हम दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे।

उन्होंने 4.5 साढ़े चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिया और साढ़े तीन लाख लोगों जिनको नितिश कुमार भाजपा के साथ मिलकर शोषण कर रहे थे समान कार्य के बदले समान वेतन नहीं देकर उन लोगों को प्रताङित कर रहे थे।

तेजस्वी यादव जी ने उन्हें मानदेय से नियमित वेतन दिलाए और सरकारी कर उन्हें शोषण से मुक्त कराया जिसमें छोटे छोटे पदों पर जो गांव में धर धर जाकर मेहनत करते हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तालीम मकरज आशा दिदी जिवीका दिदी ममता दीदी शिक्षा मित्र आदि लोग को भविष्य उज्जवल किया जातिगत जनगणना करा कर सभी लोगों को श्रम और हिस्सेदारी के आधार पर अधिकार दिलाने के लिए आरक्षण सिमा को 50% से बढ़ाकर 65% किया

आगे उन्हें 2025 में मुख्यमंत्री बनाए सभी घरों के माता बहनों को माई बहन मान योजना के तहत सभी को 2500 रुपए दिया जाएगा वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन योजना जो 400 मिलता है।

उसे बढ़ाकर 1500 किया जाएगा 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा किसानों को छात्रों को अधिकार मिलेगा हम अपिल करेंगे कि सभी लोग तेजस्वी यादव जी महागठबंधन सरकार का सरकार बनाए जन नायक के अधुरे कार्यो को पुर करेंगे तेजस्वी प्रसाद यादव जी। हम भारत रत्न जन नायक करपुरी ठाकुर जी कोटी कोटी नमन करते हैं।

Check Also
Close