कबड्डी मैच में हाई स्कूल सिसवा ताजपुर की टीम रही विजयी

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: मशाल कार्यक्रम के तहत प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल प्लस टू सिसवा ताजपुर और मिडिल स्कूल सिसवा ताजपुर के छात्रों के बीच कबड्डी मैच का आयोजन किया गया।
मौके पर प्रधानाध्यापक लालबहादुर साह और प्रखंड समन्वयक अखिलेश्वर चौधरी ने कबड्डी मैच का शुरूआत करवाया।साथ ही छात्रों का उत्साह वर्धन भी किया। कबड्डी मैच के दौरान हाई स्कूल सिसवा ताजपुर की टीम दो गोल से विजयी रहा।
इस मौके पर प्रखंड समन्वयक अखिलेश्वर चौधरी, प्रधानाध्यापक लालबहादुर साह के अलावे सेवानिवृत्ति शिक्षक अशोक कुमार सिंह, शिक्षक राजन मुखिया ,रांभु कुमार राय, कृष्णानंद झा ,सुनील कुमार, हकीम मियां ,हेमंत कुमार ओझा, सचिन कुमार, श्यामनंदन कुमार,बृजेश कुमार ,कमलेश कुमार, पिंकी कुमारी ,सरोवर कुमारी आदि मौजूद रहें।