Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
अरवलबिहारराज्य

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंग

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

दिनांक 10 फरवरी 2025 कुर्था विधानसभा क्षेत्र के परतापुर गांव में लोगों के बीच किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए गांव गांव पहुंच कर शिविर लगाकर अपील करते हुए

सभी माता बहनों भाई बांधों को तेजस्वी यादव जी ने जो 5 लाख नौकरी 3 लाख जो संविदाकर्मियों को वेतन बढ़ाने का काम किया और सरकारी अस्पताल में सुधार जो दाबा उपलब्ध नहीं था।

उसे उपलब्ध कराने का कार्य किए आईटी सेक्टर में कार्य किया आगे यदि सरकार बनती है तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं।

तो हम लोग प्रत्येक घर के महिलाओं को₹2500 माई बहीन मान योजना के तहत देने का काम करेंगे वृद्धावस्था पेंशन विधवा अवस्था पेंशन मिल सकता पेंशन जो ₹400 मिलती है उसको बढ़कर कि हम लोग ₹1500 करेंगे प्रत्येक घर में 200 बिजली फ्री ने दिया जाएगा।

बेरोजगार लोग जो पलायन कर रहे हैं उनको अपने राज्य में ही रोजगार की व्यवस्था किया जाएगा नए नए उद्योग धंधा लगाया जाए हम सभी आग्रह करते हैं।

तेजस्वी प्रसाद यादव जी को मुख्यमंत्री बनने के लिए 2025 मिशन को कामयाब बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन को वोट दे और मैं आपका बेटा भाई सुनील कुमार यादव आपसे आग्रह करने आए हम आपके बिच के कुर्था विधानसभा क्षेत्र में अपना बेटा को बिहार विधानसभा में भेजकर कुर्था विधानसभा क्षेत्र को चका चक करने में सहयोग करें।

शिक्षा सिंचाई स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने का मिशन लेकर चला हूं बाहरी लोगों को जिताकर भेजते हैं वह पांच साल कोरम पुरा कर चला जाता है आपका समस्या ज्यों ज्यों का त्यों है।

हमने कुर्था में दुग्ध चिलिंग प्लांट खुलवाया कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तिस बेड का करवाया बाईपास के लिए लङा लोगों को सुखाङ राहत भि दिलवाने काम किया है।

आगे यदि मौके मिलता है तो बेहतर कार्य कर के दिखाएं गेंद बिहार में राष्ट्रीय जनतादल महागठबंधन को वोट देकर तेजस्वी प्रसाद यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं बिहार विकास में तेजी लाएं।

इस मौके पर उपमुखिया विनोद कुमार यादव राजद के वरिष्ठ नेता मोहन यादव युवा जिला महासचिव ब्रजेश कुमार यादव निर्मल कुमार श्री यादव आदि सैकड़ों पुरुष महिलाएं उपस्थित होकर तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया।

Check Also
Close