[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
अरवलबिहारराज्य

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के उद्देश्य से कुर्था विधानसभा किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर रहे हैं कैंपिंग

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

दिनांक 10 फरवरी 2025 कुर्था विधानसभा क्षेत्र के परतापुर गांव में लोगों के बीच किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए गांव गांव पहुंच कर शिविर लगाकर अपील करते हुए

सभी माता बहनों भाई बांधों को तेजस्वी यादव जी ने जो 5 लाख नौकरी 3 लाख जो संविदाकर्मियों को वेतन बढ़ाने का काम किया और सरकारी अस्पताल में सुधार जो दाबा उपलब्ध नहीं था।

उसे उपलब्ध कराने का कार्य किए आईटी सेक्टर में कार्य किया आगे यदि सरकार बनती है तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं।

तो हम लोग प्रत्येक घर के महिलाओं को₹2500 माई बहीन मान योजना के तहत देने का काम करेंगे वृद्धावस्था पेंशन विधवा अवस्था पेंशन मिल सकता पेंशन जो ₹400 मिलती है उसको बढ़कर कि हम लोग ₹1500 करेंगे प्रत्येक घर में 200 बिजली फ्री ने दिया जाएगा।

बेरोजगार लोग जो पलायन कर रहे हैं उनको अपने राज्य में ही रोजगार की व्यवस्था किया जाएगा नए नए उद्योग धंधा लगाया जाए हम सभी आग्रह करते हैं।

तेजस्वी प्रसाद यादव जी को मुख्यमंत्री बनने के लिए 2025 मिशन को कामयाब बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल महागठबंधन को वोट दे और मैं आपका बेटा भाई सुनील कुमार यादव आपसे आग्रह करने आए हम आपके बिच के कुर्था विधानसभा क्षेत्र में अपना बेटा को बिहार विधानसभा में भेजकर कुर्था विधानसभा क्षेत्र को चका चक करने में सहयोग करें।

शिक्षा सिंचाई स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने का मिशन लेकर चला हूं बाहरी लोगों को जिताकर भेजते हैं वह पांच साल कोरम पुरा कर चला जाता है आपका समस्या ज्यों ज्यों का त्यों है।

हमने कुर्था में दुग्ध चिलिंग प्लांट खुलवाया कुर्था प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तिस बेड का करवाया बाईपास के लिए लङा लोगों को सुखाङ राहत भि दिलवाने काम किया है।

आगे यदि मौके मिलता है तो बेहतर कार्य कर के दिखाएं गेंद बिहार में राष्ट्रीय जनतादल महागठबंधन को वोट देकर तेजस्वी प्रसाद यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएं बिहार विकास में तेजी लाएं।

इस मौके पर उपमुखिया विनोद कुमार यादव राजद के वरिष्ठ नेता मोहन यादव युवा जिला महासचिव ब्रजेश कुमार यादव निर्मल कुमार श्री यादव आदि सैकड़ों पुरुष महिलाएं उपस्थित होकर तेजस्वी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लिया।

Check Also
Close