Wednesday 30/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
भगवान बलभद्र (श्री कृष्ण के अग्रज) एवं माता रेवती के विवाहोत्सव पर हुआ पूजन कार्यक्रमकांग्रेस नेता की पत्नी का चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजितगायत्री नगर कुर्था में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं गायत्री माता, दुर्गा माता एवं लक्ष्मी माता के मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोहवैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजन
बिहारराज्यशेखपुरा

ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में मास्टरमस्ड तांत्रिक गिरफ्तार, मेड को भी भेजा गया जेल

ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में मास्टरमस्ड तांत्रिक गिरफ्तार, मेड को भी भेजा गया जेल

शेखपुरा जिला ब्यूरो रंजन कुमार की रिपोर्ट 

शेखपुरा में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले में शामिल मेड और तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के महज आठ घंटा के अंदर मेड और मुख्य सरगना तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।

तांत्रिक के गिरफ्तारी के बाद नगर थाना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तांत्रिक और मेड की गिरफ्तारी की पुष्टि किया है।

पुलिस ने तांत्रिक को नगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तांत्रिक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी डफलीबाले तांत्रिक मो सलीम साह और मेड ममता देवी को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दे कि कल गुरुवार को शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गिरीहीडा मुहल्ले निवासी नेत्र चिकित्सा डॉक्टर की बेटी को उनके ही मेड ने बेटी बहाल फुसलाकर पैसे के लालच में किसी दूसरे के यहां बेचने के फिराक में थी।

हालांकि जब डॉक्टर की बेटी को आस पास के लोगों ने स्कूल की जगह सबरी बस में सवार देखा तो इसकी सूचना डॉक्टर और पुलिस को दिया जिसके बाद आम लोग और पुलिस की तत्परता से बच्ची को गलत हाथों में जाने से पहले बचा लिया गया।

घटना के बाद पुलिस ने मेड को हिरासत में लिया।हिरासत में ली गई मेड ने बताया कि पैसे के लालच में एक तांत्रिक के यहां लड़की को भेजना था।

इस एवज में मेड को एक लाख रुपया का लालच दिया गया।जबकि पीड़िता के पिता ने कहा कि मेड पिछले दो तीन वर्षों से यहां काम कर रही है लेकिन ऐसा करेगी कभी शक नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि आस पास के लोग घटना की जानकारी दिया जिसके बाद बेटी को बस से उतर कर घर लाया गया। बेटी ने बताया कि मेड चाय पिलाया जिसके बाद कुछ पता नहीं चला।

Check Also
Close