केवीसी कोचिंग सेंटर पकड़ीदयाल में हुआ मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह

निज संवाददाता मोतिहारी
पकड़ी दयाल सिनेमा हॉल रोड स्थित केवीसी कोचिंग सेंटर में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं के विदाई समारोह में सभी छात्रों को केवीसी निदेशक पप्पू कुमार ने सम्मानित किया।
विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्था निदेशक पप्पू कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मैट्रिक के छात्रों के छात्रों से कहा की इस परीक्षा के परिणाम से आपका भविष्य तय होगा।
सभी छात्र मेहनत कर परीक्षा की तैयारी किए है।सभी परीक्षा हॉल में अनुशासित होकर संयम से प्रश्नों का उत्तर देंगे। आप सभी भारत के भविष्य है।
साथ उन्होंने सफलता का टिप्स देकर बच्चों से अच्छी पढ़ाई कर अनुशासन एवं संस्कार में रहने को कहा वही विशिष्ट अतिथि डॉ एम एम आलम ने हर तरह से प्रोत्साहित कर उनका हौसला बढ़ाया।
भूत पूर्व सैनिक मनीष कुमार ने भी महापुरुषो की जीवनी पर प्रकाश डालकर बच्चों को समझाने की कोशिश की।
मौके पर शिवम राज, आदित्या कुमार, मधुसूदनलाल, अमन, डब्लू, नविन, सन्नी, अंकित सुप्रिया, पायल, अर्चना, कामानी, प्रियांशु, सविता, रूपम, अनुष्का आदि बच्चे उपस्थित थे।




















