शेखपुरा जिला ब्यूरो रंजन कुमार की रिपोर्ट
शेखपुरा के अधिवक्ता अश्विनी कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर शनिवार को जज और अधिवक्ताओं ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।अश्विनी कुमार सिंह का निधन वेल्लोर में इलाज के दौरान हो गया ।
वे 66 वर्ष के थे 1993 से लगातार यहां विधि सेवा कार्य करने में लगे हुए थे वे नगर क्षेत्र के कामासी के रहने वाले थे ।उनके निधन का समाचार आते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
उनके निधन के सूचना के बाद शेखपुरा न्यायालय और विधिज्ञ संघ में शोक सभा का आयोजन किया गया।प्रधान जिला जज पवन कुमार पांडे की अध्यक्षता में जिला न्यायालय में उन्हें 2 मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह महासचिव विपिन कुमार संयुक्त सचिव चंद्रमौली यादव लोक अभियोजक उदय नारायण सिंहा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता न्यायिक अधिकारी न्यायालय कर्मचारी अधिवक्ता लिपिक आदि उपस्थित रहे।
इसके पूर्व जिला अधिवक्ता संघ भवन में भी अधिवक्ताओं ने मौन रखकर अपने दिवंगत साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया गया कि मधुमेह से बुरी तरह ग्रसित अधिवक्ता लगातार वेल्लोर जाकर अपना इलाज करवा रहे थे।
लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली अधिवक्ता संघ द्वारा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण बनाते हुए 25000 रूपए की आर्थिक मदद भी पहुंचाई गई उनके पार्थिव शरीर को वेल्लोर से यहां अंतिम संस्कार के लिए लाया जा रहा है।
इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विपिन कुमार ने कहा कि संघ ने एक विद्वान अधिवक्ता को खो दिया।उनके आकस्मिक निधन पर पूरा अधिवक्त संघ मर्माहत है जबकि महासचिव ने उनके परिवार जन को हर संभव मदद पहुंचाए जाने की बात कही।




















