[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
जमुईबिहारराज्य

चंदन सिंह फाउंडेशन ने किया श्राद्धकर्म में सहयोग

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

समाज के सभी वर्गों के लोगों में हर संभव सहायता प्रदान करने वाले चंदन सिंह फाउंडेशन का नाम आये दिन सुर्खियों में है । बिते दिनों गरीब परिवार में हुई एक व्यक्ति की मौत की सुचना पर चंदन सिंह फाउंडेशन ने मृतक की श्राद्ध कर्म के लिए उसके परिजनों को आटा , आलु , तेल , नमक एवं हल्दी आदि आवश्यक खाद्य सामग्री सहायता के रूप में सोंपी गई है ।

मृतक चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोझा पंचायत के चहबच्चा गांव निवासी सूरज मोहाली है । इसकी जानकारी मिलते ही चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख श्री चंदन सिंह ने मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को सहायता के लिए आगे आए ।

ज्ञात हो कि फाउंडेशन की तरफ से की जा रही यह योगदान मानव सेवा और सामाजिक समर्पण की भावना को दर्शाता है ।

बताया जाता है कि चंदन सिंह फाउंडेशन सदैव समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर रहता है ।

बताते चलें कि फाउंडेशन द्वारा बिते दिनों गरीब तबके के सेंकड़ों विवाहित महिलाओं को विवाह सामग्री प्रदान की गई थी ।

Check Also
Close