पूर्वी चम्पारणबिहारराज्य
अयोध्या के महंत का मधुबन में हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या के महंत का मधुबन में हुआ भव्य स्वागत
मोतिहारी संवाददाता रामबालक राम की रिपोर्ट
आज दिनांक 12 3.2025 को मधुबन की पावन धरती पर पूर्व सैनिक श्री अशोक कुमार सिंह व कविता देवी के आवास पर अयोध्या के दशरथ महल के महंत देवेंद्र प्रसाद आचार्य व जानकी घाट बड़ा स्थान अयोध्या के महंत जनमेजय शर्मा का आगमन दर्जनों साधुओं के साथ मधुबन के पावन धरती पर आगमन हुआ जिनका भव्य स्वागत किया गया।

मधुबन आने पर इन महात्माओं का स्वागत करने वालों में बाल्मीकि सिंह, क्षत्रिय महासभा के प्रांतीय महासचिव डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, मुखिया अशोक सिंह, सरपंच मनीष पांडे, मधुसूदन सिंह, सुशील यादव, मदन सिंह राणा ,नारायण देव ,के साथ सूरज दास आदि ने स्वागत किया।




















