Friday 25/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार से मुक्ति चाहती है :- अवधेश यादवप्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी विकास की सौगातनोखा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेलदेश के प्रधानमंत्री ने दी बिहार को चार नई ट्रेनों की सौगातसिकरहना अनुमंडल क्षेत्र के भारत माला परियोजना का डीएम ने किया समीक्षाविवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों की जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलतापहलगाम आतंकी हमले पर लोगो ने की सर्जिकल स्ट्राइक की मांग: आनंद चंद्रवंशी1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे बाबू वीर कुंवर सिंह: डॉ मनीष रंजनअरेराज अभिसरण कार्य योजना (BCAP) की बैठक सम्पन्नडॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान प्रचार रथ को मोतिहारी डीएम ने दिखाई हरी झंडी
जमुईबिहारराज्य

चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा श्राद्ध कर्म में खाद्ध सामग्री का वितरण लगातार जारी

चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा श्राद्ध कर्म में खाद्ध सामग्री का वितरण लगातार जारी

जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 जमुई जिले के प्रसिद्ध ओर एकमात्र संस्था चंदन सिंह फाउंडेशन के संचालक सह चकाई निवासी श्री चन्दन सिंह के द्वारा मृतक के परिजनों को श्राद्ध कर्म के लिए सहयोग के रूप में खाद्ध सामग्री का वितरण लगातार जारी है ।

बताया गया है कि चकाई विधानसभा क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के घरों में हुई किसी भी व्यक्ति का मौत की सुचना प्राप्त होने पर चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा मृतक की श्राद्ध कर्म में सहयोग के लिए अपना कदम जरूर बढ़ाते हैं ओर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें श्राद्ध कर्म के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री मुहैया जरुर कराते हैं ।

चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत स्थित गादी पियारफेड़ गांव निवासी बाबुलाल पंडित का आकस्मिक निधन , चकाई प्रखंड के नावाडीह सिल्फरी पंचायत अंतर्गत मेलानी गांव निवासी रतन तुरी एवं इसी प्रखंड के सलैया गांव निवासी जग्गू मियां की हुई मौत की सुचना फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह को प्राप्त हुई ।

सुचना प्राप्ति के बाद फाउंडेशन प्रमुख चंदन सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सभी मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर धैर्य रखने की शांत्वना देते हुए तीनों मृतक के परिजनों को श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में आटा , आलु , सरसों तेल , हल्दी ओर नमक आदि खाद्य सामग्री नि: शुल्क प्रदान किए ।

खाद्य सामग्री प्राप्त कर परिजनों ने चंदन सिंह को दील से धन्यवाद देते हुए कहा कि चंदन सिंह फाउंडेशन की तरह आज तक चकाई की धरती पर किसी नेता या कोई अन्य लोगों ने गरीबों को इस प्रकार का सहयोग नहीं किया है , लिहाजा गांव के अधिकतर ग्रामीण उनके इस सहयोग को कभी नहीं भुला पायेंगे ।

Check Also
Close
05:58