मग धर्म संसद को मजबूती प्रदान करें अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण: गिरीन्द्र मोहन मिश्र

मग धर्म संसद को मजबूती प्रदान करें अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण: गिरीन्द्र मोहन मिश्र
रिपोर्ट चारोधाम मिश्रा
अयोध्या धाम ( उतरप्रदेश) मग धर्म संसद के द्वारा अयोजित दो दिवसीय सौर धर्म महा सम्मलेन,अयोध्या में सम्पन्न हो गया।
इस सम्मेलन में संपूर्ण भारत वर्ष के शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित हुए. सम्मेलन में एक मुस्त से सभी ने आपसी सहयोग और सरोकार पर बल दिया।
इस सौर धर्म महा सम्मलेन में समापन दिवस पर मग धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज से अनुरोध किया कि आप सभी मग धर्म संसद को मजबूत बनाईए।
उन्होंने कहा कि आपके अकेले – अकेले चलने से पूरे शाकद्वीपी समाज का समुचित विकास नहीं हो पाएगा क्योंकि सभी लोगों की स्थिति एक जैसी नहीं है. मग धर्म संसद सामूहिक उत्थान की बात सोचता है और कार्य रूप प्रदान करता है।
मुझे पता है कि आप शाकद्वीपी ब्राह्मण को मग धर्म संसद से काफी उम्मीद है और मग धर्म संसद को भी चाहिए कि अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के उम्मीद पर खड़ा उतरे. यह कोई आसान काम नहीं है. लेकिन यह काम आसान तब होगा जब आप सभी शाकद्वीपी ब्राह्मण मग धर्म संसद को मजबूती प्रदान करेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीन्द्र मोहन मिश्र ने अपने मग धर्म संसद के अध्यक्षीय कार्यकाल का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि मग धर्म संसद ने जब भी अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के किसी व्यक्ति पर किसी भी किस्म का आफत आया है यथा संभव मग धर्म संसद आगे आया है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में ग्यारह हज़ार अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण के ऊपर आए आफत पर मग धर्म संसद ने पुरजोर तरीके से आवाज़ उठाया है।
गया के चिरौली कांड में आठ अपने शाकद्वीपी ब्राह्मण समाज के लोगों को एससी/एसटी एक्ट में जेल भेजने का मामला भी बखूबी उठाया है बीमार को आर्थिक सहायता, विधवा महिला को अपने व्यवसाय के लिए आर्थिक मदद देना।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मग धर्म वृक्ष लगाने पर प्रति वृक्ष एक सौ रुपया देना, अकस्मात पितृ विहीन हुए बेटियों को आर्थिक मदद करना, आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चे को पढ़ाई में मदद देना।
चुनाव लड़ रहे अपने मग समाज के उम्मीदवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना व अन्य दीगर सामाजिक सरोकार -उपकार का कार्य सुमार है. सम्प्रति, गिरीन्द्र मोहन मिश्र के अध्यक्षीय कार्यकाल में मग धर्म संसद का हुआ विकास पर सभी आगंतुकों ने भूरी – भूरी प्रशंसा किया है।