
विश्व रंगमंच दिवस पर खगड़िया में बनी शॉर्ट फ़िल्म “सरकारी नौकरी एक सपना” का हुआ प्रदर्शन, की गई समीक्षा
मंत्री की भूमिका निभाने वाले सिने आर्टिस्ट डॉ अरविन्द वर्मा के अभिनय की हुई सराहना
रिपोर्ट एस के वर्मा
खगड़िया। विश्व रंगमंच दिवस पर ज़िले में बनी हिन्दी शॉर्ट फ़िल्म “सरकारी नौकरी एक सपना” का प्रदर्शन मीडिया हाऊस में की गई, जिसमें फ़िल्म में अभिनय करने वाले स्थानीय कलाकार भी शामिल हुए।
के 2 फोर बैनर तले बनी इस फ़िल्म में मंत्री की भूमिका निभाने वाले सिने कलाकार डॉ अरविन्द वर्मा के एक्टिंग, भाव भंगिमा, एक्सप्रेशन, डायलॉग आदि की सराहना की गई ।
मौके पर उपस्थित मीडिया से डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा आज पूरे विश्व में रंगमंच के समृद्ध इतिहास, विविधता और भविष्य का जश्न मनाया जाता है।
आगे उन्होंने कहा समाज में रंगमंच की भूमिका, अंतर सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता और चुनौती देने और प्रेरित करने की इसकी शक्ति का सम्मान करती है।

समाज की गतिविधियों का चित्रण नाटक और फ़िल्मों के माध्यम से किया जाता है जिसका दर्शकों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
ग़लत करने वालों के चरित्र पर करारा चोट भी पहुंचता है। फ़िल्म के अन्य कलाकारों में प्रमुख थे कुणाल सिंह, विकास सिंह, रुपेश झा तथा अकिलेश आदि।




















