[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथनबस की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बस को फूंका
जमुईबिहारराज्य

आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन को DM अभिलाषा शर्मा ने किया सेवा से बर्खास्त

आवास सहायक गुंजन कुमार गुंजन को DM अभिलाषा शर्मा ने किया सेवा से बर्खास्त

गरीबों से आवास देने के नामपर मांग रहा था घुस।

सोशल मीडिया पर चली थीं ख़बरें, वीडियो हुआ था वायरल।

DM ने कहा भ्रष्ट्राचार बर्दाश्त नहीं करुंगी।

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

27.3.2025 को सोशल मिडिया तथा न्यूज चैनल पर गुंजन कुमार गुंजन , ग्रामीण आवास सहायक, बलथर, प्रखंड-सोनो द्वारा आवास योजना में नाम जोड़ने के एवज में संतोष कुमार दास, पिता-बालेश्वर रविदास, ग्राम-बलथर, पंचायत- बलथर, थाना प्रखंड-सोनो से लेते विडियो वायरल किया गया था ।

अभिलाषा शर्मा, जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वायरल विडियो पर सख्त संज्ञान लेते हुए जाॅंच का आदेश दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी के सत्यापन के उपरान्त अंत्योगत्वा गरीब ग्रामीणों को लाभ से वंचित करने, सरकार की इस महत्वाकंक्षी योजना में भ्रष्टाचार करने के आरोप में उप विकास आयुक्त, जमुई श्री सुभाष चन्द्र मंडल द्वारा दिनांक-29.03.2025 को आदेश पारित कर सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सर्वे का कार्य चल रहा है इसमें किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Check Also
Close