“आलिया अकील ने हासिल की शानदार सफलता!

“आलिया अकील ने हासिल की शानदार सफलता!
संपादक सुजीत कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी: जिला के ढाका प्रखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत राज्य गुरहनवा के ग्राम दोस्तियां के बेटी आलिया अकील, (पुत्री डॉ. अकील अहमद) ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी (First Division) 372 अंक से उत्तीर्ण होकर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह पूरे परिवार के लिए गर्व और आनंद का पल है।
आलिया की मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प ने उसे इस मुकाम तक पहुँचाया है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरे परिवार ने उसे दिल से बधाई दी है।
यह तो बस एक शुरुआत है—इंशा अल्लाह, आने वाले वर्षों में वह और भी ऊँचाइयों को छुएगी और सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी।
दैनिक लाइव न्यूज़ 24 के परिवार और हमारी ओर से आलिया को ढेरों शुभकामनाएँ! उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं!”