[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यशिवहर

बरबीघा के संकेत टॉप 4 लकार जिला का नाम किया रोशन, शेखपुरा के 10 बच्चों ने टॉप टेन में बनाई जगह

बरबीघा के संकेत टॉप 4 लकार जिला का नाम किया रोशन, शेखपुरा के 10 बच्चों ने टॉप टेन में बनाई जगह

शेखपुरा जिला ब्यूरो रंजन कुमार की रिपोर्ट 

बिहार/शेखपुरा:-29/3/25: शनिवार को दसवीं बिहार बोर्ड के परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र छात्राओं में भारी खुशी देखी जा रही है।बिहार बोर्ड ने जारी किया टॉप टेन की सूची 123 में अपना स्थान बनाया है।

जबकि टॉप में शेखपुरा के भी 10 बच्चों ने अपना परचम लहराया है। जिसके बाद परीक्षार्थियों और परिजनों में खुशी का माहौल है।

शेखपुरा के बरबीघा के चार विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है। पांक पर गांव निवासी जितेंद्र कुमार का पुत्र आयुष रंजन 483अंक के साथ 7वा स्थान लाया । वो बरबीघा हाय स्कूल से अपनी पढ़ाई कर रहा था।

आयुष के माता अनिता कुमारी कोतरा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षका के पद पर कार्यरत हैं। आयुष रंजन ने बताया कि लगातार परिश्रम करने से यह सफलता हासिल हुई है। वो डॉक्टर बनकर समाज के लोगों का सेवा करना चाहते हैं।

बरबीघा के कोयरी बिगहा मोहल्ला निवासी रौशन कुमार की पुत्री रुही वर्मा 480 अंक लाकर दसवां स्थान हाशिल की है। रुही कुमारी ने बताया कि उनकी प्राथमिक शिक्षा बरबीघा के राज राजेश्वर हाई स्कूल में हुआ है ।

वो बरबीघा में रहकर कोचिंग करती है । उनके पिता रोशन कुमार बरबीघा में किराना दुकान चलाते है। रुही कुमारी ने बताया कि उनकी पढ़ाई लिखाई में उनके माता-पिता हमेशा उनका हौसला बढ़ाते रहते थे जिसके कारण आज वो पूरे बिहार में दसवां स्थान प्राप्त करने में सफल हुई है।

चेवाड़ा निवासी राजन कुमार 480 अंक लाकर दसवां स्थान हासिल किया है वो बरबीघा हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई कर रहा था।

बरबीघा के कोयरी बिगहा मोहल्ला निवासी रामचंद्र बिंद का पुत्र संकेत कुमार 486 अंक लाकर 4वा रैंक हाशिल किया है।आपको बता दे कि शेखपुरा के कुल 10 बच्चों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाया है।

आपको बता दे कि संकेत कुमार चौथे पायदान पर,धरणी धरण और निशा कुमारी पांचवां,आयुष्ण रंजन, प्रवीण कुमार और गुड़िया कुमारी सातवां,सुदर्शन कुमार नौवा, रूही कुमारी, अंशिका कुमारी और रंजन कुमार दसवां स्थान लाकर जिला का मान बढ़ाया है।

Check Also
Close