[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
खगड़ियाबिहारराज्य

01 अप्रैल को रेड क्रॉस में विश्व मूर्ख दिवस पर लगेगा हंसोड़ कलाकारों का जमावड़ा

जो ज़्यादा हंसाएंगे, उन्हें दिया जाएगा "राष्ट्रीय मूर्ख पदक"

01 अप्रैल को रेड क्रॉस में विश्व मूर्ख दिवस पर लगेगा हंसोड़ कलाकारों का जमावड़ा

जो ज़्यादा हंसाएंगे, उन्हें दिया जाएगा “राष्ट्रीय मूर्ख पदक”

रिपोर्ट एस के वर्मा 

खगड़िया। अरुणोदय सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में स्थानीय रेड क्रॉस सभागार में आगामी 01 अप्रैल को विश्व मूर्ख दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। आहूत बैठक की अध्यक्षता फ़रकिया स्टेट महामूर्ख सम्मेलन के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार अरुण वर्मा ने की।

वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार डॉ अरविन्द वर्मा ने कहा हर वर्ष पूरे विश्व में 01 अप्रैल को हर देश में “अप्रैल फूल्स डे” मनाया जाता है।

इसकी शुरुआत 1381 ई० में हुई थी। उस दौर में राजा रिचार्ड जीती और बोहेमिया की रानी एनी ने एक अजीब घोषणा करवाई। उन्होंने कहा कि वो दोनों 32 मार्च को सगाई करेंगे।

तब लोग पहले तो खुश हुए लेकिन बाद में समझ गए कि 32 तारीख तो आती ही नहीं है, यानि उन्हें मूर्ख बनाया जा रहा है। आगे डॉ वर्मा ने कहा अप्रैल फूल्स डे यानि विश्व मूर्ख दिवस को हंसने और हंसाने का दिन है।

अलग अलग देशों में अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मजाक करते हैं या मूर्ख बनते हैं। एक से एक तरीके का प्रयोग किया जाता है।

डॉ वर्मा ने फ़रकिया वासियों से अपील किया कि आगामी 01 अप्रैल को रेड क्रॉस सभागार पहुंच कर दुनिया के मूर्खों एक हो के बारे को बुलंद करें और इतिहास में अपना अपना नाम दर्ज कराएं।

इसमें साहित्यकार, पत्रकार, कवि, अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, वकीलों, कवयित्रियों, समाज सेवियों और राजनीतिक दलों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।

जो व्यक्ति अपनी प्रस्तुति, भाव भंगिमा, एक्टिंग, आदि से लोगों को सबसे ज़्यादा हंसाएंगे उन्हें “राष्ट्रीय मूर्ख पदक” से सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में ली गई निर्णयानुसार सुरेश पोद्दार कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष होंगे। उपस्थित लोगों में प्रमुख थे उमेश ठाकुर, मधुबाला, गुड्डू ठाकुर, राज प्रिय रंजन तथा रामाशीष झा आदि।

Check Also
Close