
चंद्रवंशी परिवार के दो बिटिया के साथ खड़ा है AICYA परिवार, न्याय दिलाकर ही लेंगे दम
औरंगाबाद जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
औरंगाबाद: जैसा कि आप सभी अवगत हैं बीते दो तीन दिनों से एक मामला औरंगाबाद जिला के नबीनगर क्षेत्र धनाऊ गांव के चंद्रवंशी परिवार की दो बहनों के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़, जबरदस्ती एवं मारपीटाई की खबर तेजी से वायरल हो रहा है।
उनके साथ कुछ लोगों ने जबरदस्ती करने का कोशिश किया और विरोध करने पर मारपीट कर एक बहन का हाथ तोड़ दिया एवं एक का कमर । बहुत तरह के लोग आए और चले गए ।अब उनकी क्या स्थिति है शायद धीरे धीरे लोग भूल भी जाएं।
ऐसा ही मामला इस केस भी हुआ, जब AICYA का औरंगाबाद टीम इस मामले में एक्टिव हुआ तो पाया कि उन बच्चों औरंगाबाद हॉस्पिटल में इलाज सही से नहीं हो पा रहा है।
इसलिए कल हमारे औरंगाबाद टीम जिला अध्यक्ष सुधीर जी के नेतृत्व में मोर्चा संभालते हुए सबसे पहले उन बच्चों का बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद हॉस्पिटल से PMCH पटना के लिए रेफर करवा कर दोनों बहनों को कल रात्रि 9:30 PM पर पटना PMCH के लिए रवाना किया।
AICYA टीम ऐसे मामलों में शुरू से अंत तक खड़ा रहकर कई परिवारों की लड़ाई लड़ा है और अंजाम तक पहुंचाया है। इस मामले को भी AICYA के राष्ट्रीय टीम से लेकर राज्य एवं जिला टीम बेहतर ताल मेल के साथ आगे बढ़ रहा है।
पीड़ित परिवार को जिस भी तरीके का सहयोग AICYA से चाहिए वो हम सभी पूरा करेंगे। का औरंगाबाद हॉस्पिटल सदर अस्पताल में उनका इलाज भी सही तरीके से नहीं हो पा रही थी।
AICYA टीम को जब मामले की जानकारी मिली तो राष्ट्रीय कमिटी की गूगल मीट के माध्यम से घटना की जानकारी लिया गया।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंतोष चंद्रवंशी ,बिहार प्रदेश सचिव सुधीर कुमार और औरंगाबाद जिला अध्यक्ष सुधीर चंद्रवंशी एवं औरंगाबाद टीम ने पूरे मामले को देखते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़े है।
AICYA के राष्ट्रीय समिति से लेकर जिला इकाई तक हर स्तर पर नजर बनाए हुए है। इस मुहिम में आप सभी का साथ अत्यंत जरूरी है। ये लड़ाई पूरे समाज की।
लड़ाई है इसलिए AICYA आपसे आग्रह करता है कि आप सभी अपना सहयोग पीड़ित परिवार एवं AICYA को जरूर दें। आपके विश्वास और सहयोग के बल पर ही AICYA बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ सकता है।