Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
वैभव सूर्यवंशी को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्मानितमादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गया
खगड़ियाबिहारराज्य

बिहार के कई जिले से पधारेंगे बाबा शिवनाथ दास जी के भक्तजन, होंगे शोभा यात्रा में शामिल

बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के सान्निध्य में होगा दो दिवसीय हनुमान जयंती समारोह 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को

बिहार के कई जिले से पधारेंगे बाबा शिवनाथ दास जी के भक्तजन, होंगे शोभा यात्रा में शामिल

समारोह को यादगार बनाने का लिया गया संकल्प, आहूत बैठक में…

रिपोर्ट एस के वर्मा 

खगड़िया। देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के सान्निध्य में दो दिवसीय (12 अप्रैल से 13 अप्रैल) हनुमान जयंती समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय के बबुआगंज स्थित छट्ठू लाल सेवा सदन में किया जायेगा, जिसमें बिहार प्रदेश के विभिन्न ज़िले से बाबा शिवनाथ दास के भक्तजन भाग लेंगे।

समारोह की शत प्रतिशत सफलता को लेकर बाबा शिवनाथ दास भक्त मंडली के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आहूत हुई जिसमें सदस्यों के बीच कार्य भार आवंटित किया गया। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा को भी आमंत्रित किया गया।

डॉ वर्मा ने अपने विचारों से सदस्यों को अवगत कराया। भक्त मंडली के मुख्य सदस्य ध्रुव कुमार ने कहा आरा में रामनवमी पर्व के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई थी।

सुसज्जित रथ पर सवार बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के नगर भ्रमण के समय पहली बार हेलीकॉप्टर से लगभग 05 क्विंटल पुष्प की बरसा आकाश से की गई थी, वो मनमोहक दृश्य यादगार बन गई। भक्तजन फूले नहीं समा रहे थे। बाबा शिवनाथ दास जी महाराज की जय उदघोष से गूंज उठा था गगन।

बैठक में इस बार हनुमान जयंती समारोह को भी यादगार बनाने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई जिसमें निर्णयानुसार बाबा शिवनाथ दास जी महाराज का आगमन 11 अप्रैल को होगा।

जिनका भव्य स्वागत किया जायेगा, 12 अप्रैल को सुबह सात बजे विशाल शोभा यात्रा त्रिमुहानी हनुमान मंदिर, दान नगर से रथ पर सवार बाबा संग निकलेगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए डॉ राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बाबा शिवनाथ दास जी दर्शन और पूजन कर पुनः रथ पर सवार हो शोभा यात्रा छट्ठू लाल सेवा सदन तक पहुंचेगी।

दस बजे से हनुमान जी का पूजन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भजन और संकीर्तन होगा। संध्या काल में बाबा शिवनाथ दास जी महाराज प्रवचन करेंगे।

13 अप्रैल को बाबा भक्तों को दीक्षा देंगे और समारोह का समापन होगा। बैठक में उपस्थित भक्तमंडली सदस्यों में प्रमुख थे सदानंद प्रसाद, दिनेश प्रसाद, ललित सिंह, प्रवीण कुमार, प्रहलाद कुमार, संजीव कुमार, गौतम यादव तथा दिनेश गुप्ता आदि।

Check Also
Close